नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा होस्ट और एक्टर्स में से एक मनीष पॉल समय-समय पर समाज में किए गए अपने निस्वार्थ कामों के लिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं। क्रिसमस के अवसर पर, जरूरतमंद बच्चों के लिए चप्पल दान करते हुए, मनीष पॉल ने चीनू क्वात्रा के खुशियां फाउंडेशन की मदत की ।
पहले भी मनीष पॉल ने द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के फाउंडर रवि कालरा का स्वागत किया था, जो बेसहारा छोड़े गए सीनियर सिटीजन्स और विकलांग लोगों की मदद करता है, जिसमें मनीष पॉल ने अपने पॉडकास्ट पर 2.5 लाख की राशि और 100 किलो राशन दान करने में अपना योगदान दिया है।
लॉकडाउन में महामारी के दौरान, मनीष ने अलग-अलग लोगों को अपना समर्थन दिया है। एक्टर ने पहले लोगों की मदद करने और ज़रूरतमंदों को अपना समर्थन देने के लिए अपने पॉडकास्ट को एक माध्यम के रूप में लॉन्च किया था। सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र शुंटी के प्रयासों की सराहना करते हुए, एक्टर ने दिल्ली में जितेंद्र शुंटीजी के ग्रुप को 100 किलों से ज्यादा राशन भी दान किया था।
मनीष ने पहले चीनू क्वात्रा द्वारा चलाए जाने वाले इन जी ओ की भी मदद की थी, और यह मदद का एक माध्यम भी बन गया, जब भारती सिंह ने पॉडकास्ट के जरिए खुशियां फाउंडेशन के जरूरतमंद बच्चों के लिए 50 हज़ार रूपये की राशि दान की थी।
इतना ही नहीं, मनीष पॉल ने एनजीओ के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों के लिए जूते दान किए हैं, इसके अलावा बीएमसी सफाई कर्मचारियों को चक्रवात तूफ़ान तौकते के बाद राशन किट (दाल, चावल, अन्य दैनिक किराने की वस्तुओं के साथ) के साथ कुछ अघोषित राशि दान की है।
इसके अलावा पिछले साल मनीष पॉल ने 40 प्रवासी कामगारों को उनके होम टाउन लौटने में मदद की थी, इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने पैदल यात्रा करने वाले प्रवासी कामगारों को जूते भी दान किये थे। इन सब के बीच उन्होंने अपने स्टाफ का भी पूरा ध्यान रखा है, वह समय-समय पर उन्हें राशन और जूते के साथ मदद करते रहे हैं, जिसमें उनके घर और ऑफिस के वॉचमैन भी शामिल है।
मनीष पॉल ने अपने पॉडकास्ट को खूबसूरती से चलाने के साथ ही धर्मा प्रोडक्शंस की अगली फिल्म 'जुग जुग जीयो' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में मनीष के अलावा उनके साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर भी स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं।
Mahua Moitra की किस्मत का फैसला आज, एथिक्स कमेटी लोकसभा में पेश करेगी...
RBI ने दिया नए साल का तोहफा- नहीं बढ़ेगी EMI, रेपो रेट 6.5% पर स्थिर
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 121 अंक मजबूत
विपक्ष ने संसद में लगाया आरोप : सरकारी लोग अमीर हुए, जनता गरीब
भाजपा सांसद बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ टिप्पणी के लिए...
नागरिकता मुद्दा: सुप्रीम कोर्ट ने असम और पश्चिम बंगाल पर अलग-अलग रुख...
मोदी सरकार ने एथनॉल उत्पादन के लिए गन्ने के रस के इस्तेमाल पर लगाया...
भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एहतियातन हरियाणा के यमुनानगर में एक खेत...
हाई कोर्ट में नियुक्ति के लिए 112 नामों को मंजूरी देने की प्रक्रिया...
पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत बोले- गंभीर ने मुझे फिक्सर बोला