Saturday, Sep 23, 2023
-->
manish malhotra birthday bash Kareena kapoor, Malaika arora Janhvi kapoor others attend party

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में सितारों की रौनक करीना, मलाइका और जान्हवी समेत कई एक्टर्स ने बिखेरा जलवा

  • Updated on 12/6/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सोमवार को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने अपने मुम्बई स्थित रेसीडेंस पर एक शानदार बर्थडे पार्टी रखी। जिसमें सिनेमाजगत से करीना कपूर खान, सारा अली खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा वरुण धवन और मलाइका अरोड़ा आदि ने पहुंचकर पार्टी की रौनक को बढ़ाया।
 

लोकप्रिय फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​सोमवार को 56 साल के हो गए। मनीष मल्होत्रा ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक गेट टू गेदर रखा। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कई नामचीन हस्तियां उनके मुंबई स्थित आवास पर मस्ती करने के लिए पहुंचीं। मनीष ने पहले अपने जन्मदिन की एक स्पेशल पार्टी रखी जिसमें रेखा, रवीना टंडन, काजोल और करण जौहर विशेष रूप से मौजूद रहे। जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी गईं हैं। फैंस इन तस्वीरों पर अपना ढ़ेर सारा प्यार लुटा रहें हैं।

बाद में सोमवार शाम को, उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से अपने दोस्तों के लिए एक भव्य पार्टी रखी। जिसमें करीना, करिश्मा, मलाइका, जान्हवी आदि की पूरी गर्ल गैंग नजर आई।

 

पार्टी के कई फोटोज सोशल पर तेजी से वायरल हो रहीं है।इन तस्वीरों को @varinderchawla ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट से शेयर किया है।

आपको बता दें कि करीना हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल से लौटीं है जिसके बाद उन्हें मनीष की पार्टी में स्पॉट किया गया है। बेबो के आउटफिट की बात करें तो करीना ने चेक कलर की शर्ट के साथ सिंपल ट्राउजर मैच किया था। जिसमें करीना बेहद सुंदर लग रहीं थी। वहीं मलाइका सिल्वर कलर के आउटफिट में नजर आईं।जान्हवीं कपूर पार्टी में अपनी सिस्टर खुशी के साथ पहुंची। 

comments

.
.
.
.
.