नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मल्टी टेलेंटिड कलाकार मनीष पॉल आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में हर फील्ड में अपना हाथ आजमाया है। चाहे फिर वो एक्टिंग हो, होस्टिंग हो, सिंगिग हो या कॉमेडी। वो एक ऐसे एंटरटेनर हैं जिन्हें हर कोई पसंद कर सकता है। मनीष पॉल के लाखों फैंस है जो उन्हें खूब प्यार करते हैं। आज मनीष पॉल इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं। लेकिन इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।
मनीष पॉल का जन्म 3 अगस्त को दिल्ली के मालवीय नगर में हुआ था। वो कॉलेज ऑफ वोकेश्नल स्टडीज में ग्रेजुएट है। मनीष को बचपन से ही होस्टिंग और एक्टिंग करना पसंद था। कहा जाता है कि जब भी स्कूल के किसी फंक्शन में टेप में कोई प्रॉब्लम हो जाती थी जो मनीष को ही स्टेज संभालने की जिम्मेदारी दी जाती थी। लेकिन तब वह नहीं जानते थे एक दिन वह इंडस्ट्री के इतने बड़े होस्ट बन जाएंगे।
बता दें कि, कॉलेज खत्म होने के बाद मनीष अपनी दादी के पास मुंबई आ गए थे। यहां उन्होंने काफी स्ट्रगल किया। मनीष टीवी सीरियल में काम करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिला। फिर वो आरजे बन गए, और उन्होंने टीवी की ओर अपना रूख किया। वैसे तो मनीष ने कई फोर्मेट में काम किया है, लेकिन उन्हें असल पहचान होस्टिंग से मिली है। लेकिन इसके लिए भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
मनीष ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में उनकी पत्नी ने उनका काफी सहयोग किया। एक वक्त ऐसा था जब उनके पास काम नहीं था। उस दौरान पत्नी घर चलाने के लिए नौकरी करने जाती थीं, तब मनीष घर में मेड का काम करते थे। जहां वो घर में खाना बनाने से लेकर साफ सफाई, कपड़े धोने और बर्तन साफ करने जैसे काम किया करते थे। ये वक्त उनके लिए काफी फ्रस्ट्रेटिंग था।
बता दें कि, मनीष पॉल ने अपनी स्कूल फ्रेंड संयुक्ता से साल 2007 में शादी की थी। संयुक्ता पेशे से एक टीचर हैं। दोनों की एक बेटी और बेटा है। मनीष ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो शादी से पहले अपने करियर को लेकर इतने सीरियस नहीं थे। संयुक्ता ने ही उनकी जिंदगी में आकर बहुत कुछ बदला और वह इस मुकाम तक पहुंचने में सफल हो पाए।
मायावती ने अपने भतीजे आकाश आंनद को BSP की मीटिंग में अपना...
कैश राजा' धीरज साहू के बाद स्टाफ के घर से भी मिले 100 करोड़
गोगामेड़ी हत्या में दिल्ली पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में होटल से शूटरों...
बेटे ने रची की खुद के अपहरण की साजिश, फिरौती के लिए भेजा पिता को QR...
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट