Thursday, Jun 01, 2023
-->
manish paul corona report positive after varun dhawan jug jug jio team anjsnt

‘जुग जुग जियो’ की टीम पर Corona का साया, मनीष पॉल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • Updated on 12/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। हाल ही में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। ‘जुग जुग जियो’ की टीम के सदस्य वरुण धवन, मेहता और नीतू कपूर के बाद अब मनीष पॉल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

अस्पताल में भर्ती मनीष पॉल
 आपको बता दें कि इस वक्त मनीष पॉल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मनीष को हल्का बुखार आ रहा था इसलिए उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसके बाद उनकी रिपॉर्ट पॉजिटिव आ गई है। आपको बता दें कि बीते दिन खबर आई कि फिल्म जुग जुग जियो के सेट से अनिल कपूर, वरुण धवन और नीतू कपूर कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं खबर वायरल होने के कुछ देर बाद अलिन कपूर (anil kapoor) के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी जिसे अनिल कपूर ने खुद अफवाह बताया।

कोरोना से संक्रमित होने खबर को अनिल कपूर ने बताया अफवाह, खुद ट्वीट करके दी जानकारी

मुंबई लौटे अनिल कपूर
वहीं अब कोरोना नेगेटिव होने के बाद अनिल कपूर मुंबई वापस लौट आए हैं। हाल ही में उनको मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जहां वह ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे थे। बता दें कि पिछले एक महीने से फिल्म की पूरी टीम चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही थी। वहीं वरुण और नीतू के अलावा फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता (raj mehta) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में वरुण और फिल्म के डायरेक्टर ने चंडीगढ़ में पृथक-वास में रहने का निर्णय लिया। 

गुरुवार को नीतू कूपर आई पॉजिटिव
 वहीं नीतू कपूर भी मुंबई वापस लौट रही हैं। बताया जा रहा है कि रणबीर ने उन्हें वापस लाने के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया। ये भी जानकारी दे दें कि इस फिल्म में कियारा अडवाणी, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बन रही है। ऐसे में गुरुवार की शाम वरुण, नीतू का कोरोना टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Coolie no.1 - वरुण की वजह से जब डेविड धवन से सारा की लगाई थी क्लास

वहीं बता दें कि हाल ही में वरुण धवन की आगामी फिल्म कुली न1 (coolie no1) का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों की तरफ से मिलेजुले रिस्पॉन्स मिले हैं। वहीं फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आ रही हैं। ट्रेलर की बात करें को इसे देखकर आपको 25 साल पुराने गोविंदा और करिश्मा कपूर की याद तो जरूर आएगी। हालांकि सारा और वरुण ने पूरी कोशिश की लेकिन वे करिश्मा-गोविंदा जैसा जादू नहीं चला पाएं। वहीं फिल्म में 'हुस्न है सुहाना' और तुझको मिर्ची लगी तो' गाने को रिक्रिएट किया गया है जिसपर सारा और वरुण काफी एनर्जेटिक डांस करते हुए नजर आए रहे हैं। 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.