Sunday, Dec 10, 2023
-->
manish paul wish jacqueline fernandez birthday anjsnt

जैकलीन फर्नांडीज के जन्मदिन पर मनीष पॉल ने कहा- तुम Energy का powerhouse हो

  • Updated on 8/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। उनके इस खास दिन पर खास दोस्त मनीष पॉल ने उन्हें खास अंदाज में विश किया।मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर  करते हुए लिखा जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी प्यारी दोस्त। तुम एनर्जी का पावरहाउस हो।

देखें पोस्ट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happppppyyyyy birthday jackkuuuuu @jacquelinef143 ....my crazy mad friend!!!energy ka powerhouse!! be the way u r always🤗🤗🤗😘😘 stay blessed... #mp #freinds #mad #crazy #love #fun #stayblessed

अग॰ 10, 2020 को 11:18अपराह्न PDT बजे को Maniesh Paul (@manieshpaul) द्वारा साझा की गई पोस्ट

आपको बता दें कि काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली जैकलीन 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स भी रह चुकी हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मॉस कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की उसके बाद उन्होनें श्रीलंका में बतौर टीवी रिपोर्टर काम करके करियर की शुरुआत की थी। 

इन फिल्मों में किया काम
जैकलीन फर्नांडीज का बॉलीवुड में सफर काफी अच्छा चल रहा है। उन्होंने 'हाउसफुल' और 'मर्डर 2' से  एक अलग पहचान मिली। जिसके बाद उन्हें 'हाउसफुल 2', 'हाउसफुल 3', 'किक', 'जुड़वा 2', 'रेस 3' और 'ड्राइव' जैसी फिल्मों में काम किया है। 

comments

.
.
.
.
.