Tuesday, Mar 21, 2023
-->
manoj bajpayee of gave us a crash course from srikanth perfect life in the family man aljwnt

'The Family Man' के श्रीकांत के 'परफेक्ट' जीवन से मनोज बाजपेयी ने हमें दिया एक क्रैश कोर्स!

  • Updated on 5/25/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हम सभी ने देखा है कि मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)के करैक्टर श्रीकांत तिवारी ने विश्व स्तरीय जासूस होने के साथ-साथ घर पर अपने न्यूनतम जीवन को कैसे बनाए रखा है। जानना चाहते हैं कि वह यह सब कैसे करते हैं? तो आइए, यह सब मिस्टर तिवारी से स्वयं जानते हैं, क्योंकि वह हमें इस पर एक क्रैश कोर्स दे रहे हैं: 

धृति और अथर्व के सबसे कूल डैडी -

सुचित्रा के परफेक्ट पति -

और अंत में, अपने पार्टनर-इन क्राइम जेके के लिए परफेक्ट दोस्त -

राज और डीके द्वारा रचित व निर्मित, द फैमिली मैन (The Family Man) के नए सीजन में मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, सनी हिंदुजा, इत्यादि शामिल हैं। डी2आर फिल्म्स द्वारा निर्मित, बहुप्रतीक्षित शो 4 जून 2021 में 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगा।

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी और भी दिलचस्प खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.