Saturday, Jun 10, 2023
-->

Review: धमाकेदार गालियों के साथ हंसाएगी 'सात उचक्के'

  • Updated on 10/14/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। संजीव शर्मा पहली बार हिंदी फिल्म के डायरेक्शन में कदम रखकर फिल्म 'सात उचक्के' लेकर आए हैं। वैसे तो संजीव एक गीतकार और राइटर के रूप में काफी काम कर चुकें हैं। ‘सात उचक्के’ की खास बात इसमें मनोज बाजपेयी, के के मेनन और विजय राज का एक साथ होना है। तीनों थिएटर की पृष्ठभूमि से आए अभिनेता हैं। 

Trailer: सात उचक्के’ में मनोज बाजपेयी और अदिति शर्मा के बोल्ड सीन

इस फिल्म में पुरानी दिल्ली के टिपिकल गली के लड़कों वाली गालियों का इस्तेमाल किया गया है जो शायद सभी को पसंद न आए। मनोज बाजपेयी, के के मेनन और विजय राज जैसे उम्दा कलाकारों ने एक बार फिर एक्टिंग में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है। वहीं, अदिति शर्मा ने भी बेहतरीन एक्टिंग की है। फिल्म में अन्नू कपूर और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी है।

Navodayatimesयह फिल्म एक साल पहले ही बनकर तैयार थी लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में काफी समय लग गया। मार्केटिंग और प्रमोशन के साथ फिल्म की लागत लगभग 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

जानिए, कौन सी खूबसूरत बला लेगी अनुष्का की जगह

कहानी
फिल्म में पुरानी दिल्ली के निचले तबके के ‘सात उचक्कों’ की कहानी है, जो एक पागलखाने से शुरू होकर पुरानी दिल्ली की दीवान साहेब (अनुपम खेर) की हवेली में खत्म होती है। फिल्म में पप्पी जाट (मनोज बाजपेयी) अपने दोस्तों हग्गू, खप्पे, अज्जी ,बब्बे, और जग्गी तिरछा (विजय राज) के साथ एक खजाने को लूटने का प्लान बनाता है। इसमें उसकी मदद करने के लिए गर्लफ्रेंड सोना (अदिति शर्मा) भी उनका साथ देती है। इस कोशिश में उनसे गलतियां होती हैं और वे लगातार फंसते चले जाते हैं। इन सभी को परेशान करने वाला एक ही पुलिस वाला है जिसका नाम तेजपाल राठी (के के मेनन) है। फिल्म में बिच्ची (अन्नू कपूर) का भी अहम रोल है। अब कहानी में क्या- क्या ट्वीस्ट आते है ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.