Monday, May 29, 2023
-->
manoj bajpayee tested corona positive sosnnt

मनोज वाजपेयी निकले कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया...

  • Updated on 3/12/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भले ही कोरोना (coronavirus) की वैक्सीन आ गई है लेकिन इसका कहर अभी भी दुनिया झेल रही है। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के केस फिर से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं मुंबई में कोरोना के बढ़ते केस के बीच अब बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी (manoj bajpayee) कोरोना पॉजीटिव निकले हैं। 

कोरोना की चपेट में आए रणबीर कपूर और भंसाली, रुक गई ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग

मनोज वाजपेयी निकले कोरोना पॉजिटिव
कुछ देर पहले खबर आई है कि अभिनेता कोरोना से संक्रमित (manoj pajpayee corona positive) पाए गए हैं और इस वक्त उन्होंने खुद को अपने घर पर क्वॉरंटीन कर लिया और सारी सुविधाएं बरत रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, मनोज अपनी आगामी फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग कर रहे थे। 

मनोज वाजपेयी कोरोना पॉजिटिव घर में हुए क्वारंटाइन Manoj Bajpayee has tested  corona positive after his director infected with it - Hindi Filmibeat

वहीं उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया और अब मनोज अपने घर पर ही अपना इलाज कर रहे हैं। बता दें कि यह एक इन्वेस्टिगेटिव थिर्लर फिल्म है जिसमें उनके अलावा शहाना गोस्वामी भी लीड रोल में हैं।

'द फैमिली मैन 2' का Teaser हुआ रिलीज, मनोज बाजपेयी ने कहा- आ रहा हूं भाई रास्ते में हूं

कोरोना की चपेट में आए रणबीर कपूर और भंसाली
वहीं पिछले कुछ ही दिनों में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में  बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। इसके चलते भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग रुक गई है। रणबीर कपूर के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी मां नीतू सिंह ने दी है। 

नीतू सिंह ने रणबीर कपूर की एक तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। रणबीर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। वे इसकी दवाइयां ले रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.