Thursday, Dec 07, 2023
-->

मनोज कुमार के देशभक्ति में डूबी फिल्मों के मनमोहक गाने, आप भी सुने

  • Updated on 7/24/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा के लेजेंड अभिनेता मनोज कुमार आज 80 बरस के हो गए हैं। 24 जुलाई 1937 को जन्मे मनोज कुमार ने कई फिल्मों मे काम किया है। उस समय जब लोग किसी एक्टर को रोमांटिक छवि में देखना पसंद कर रहे थे, उस वक्त मनोज कुमार ने देशभक्ति फिल्मों की ओर रुख किया। मनोज कुमार के फिल्मो के गाने सदाबहार हैं। देश की आजादी का दिन हो और मनोज कुमार की फिल्मो के गाने ना बजे एसा हो नहीं सकता। आइए आपको सुनाते हैं मनोज की फिल्मो के कुछ सदाबहार नगमें-

फिल्म, उपकार (1967)  मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती

फिल्म, रोटी कपड़ा और मकान (1974) हाय हाय यह मजबूरी, यह मौसम और यह दूरी

फिल्म, रोटी कपड़ा और मकान (1974) मैं ना भुलूगां

<

क्रांति (1981) जिंदगी की ना टूटे लडी

शोर (1972) एक प्यार का नगमा है

शहीद  (1965) सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.