Saturday, Jun 10, 2023
-->
manoj pahwa and supriya pathak starrer web series review home shanti

Review: घर-घर की कहानी है सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा की 'होम शांति'

  • Updated on 5/6/2022
  • Author : Jyotsna Rawat

फिल्म: होम शांति (Home Shanti)
एक्टर: सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak), मनोज पहवा (Manoj Pahwa), चकोरी द्विवेदी (Chakori Dwivedi), पूजन छाबड़ा (Poojan Chhabra), हैप्पी रनजीत (Happy Ranajit)
डायरेक्टर: आकांक्षा दुआ (Aakanksha Dua)
OTT: डिज़्नी+ हॉटस्टार
रेटिंग : 3.5/5

ज्योत्सना रावत। कुछ साल पहले तक हर किसी का सपना होता था कि उसका अपना खुद का घर हो। वैसे होता तो अभी भी है लेकिन अब थोड़ा बदलाव आ गया है। अब इसमें बहुत से ऐसे लोग शामिल हो गए है, जो चाहते है उनका अपना एक फ्लैट हो। बड़ें शहरों में अब बिल्डरों का बोल- बाला है, जो लग्जरी फ्लैट्स बना के लोगों को बेचते है। लेकिन छोटे शहरों के लोगों का सपना अभी भी अपने घर का ही होता है। इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसे ही है। इसकी खास बात ये है कि ये हर उस व्यक्ति को अपनी कहानी जैसी लगेगी जो अपना खुद का घर बनाना चाहता है या बना चुका है।

आकांक्षा दुआ की छह-एपिसोड की इस वेब सीरीज़ में पहला एपिसोड भूमि पूजन से लेकर फ्लोर प्लान व इंटीरियर बनाने तक का खट्टा- मीठा सफर दिखाया गया है। 

कहानी

एक हास्य हिंदी अखबार के कॉलमिस्ट उमेश जोशी, उनकी रिटायर्ड सरकारी स्कूल की वाईस-प्रिंसिपल पत्नी सरला जोशी और उनके दो 22 और 16 वर्ष के दो बच्चे जिज्ञासा जोशी और नमन जोशी, जिनके जीवन के इर्द-गिर्द इसकी कहानी घूमती है। इस सीरीज में देहरादून के इस मध्यवर्गीय परिवार की प्यारी सी कहानी है। 

एक्टिंग

मनोज पहावा और सुप्रिया पाठक जैसे मंझे हुए कलाकारों की उपस्थिति फिल्म से बंधने पर मजबूर करती है। वहीं चकोरी द्विवेदी, पूजन छाबड़ा और हैप्पी रनजीत ने भी अपने करिदार के साथ न्याय किया है।  

डायरेक्शन

हॉटस्टार स्पेशल प्रस्तुत होम शांति एक मजेदार कहानी है, जिसमें माता-पिता और भाई-बहनों के बीच के खूबसूरत रिलेशन और कैसे परिवार मिलकर मुश्किलों का सामना करता है, यह सब दिखाया गया है। इस कहानी को लेखक अक्षय अस्थाना, आकांक्षा दुआ, निधि बिष्ट, मयंक पांडे, निखिल सचान और सौरभ खन्ना द्वारा लिखा गया। वहीं इसका निर्माण पोशम पा पिक्चर्स का है जो 6 मई यानी आज से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 


 

comments

.
.
.
.
.