Saturday, Jun 10, 2023
-->
mc stan concert shiv thakre sumbul touqeer khan nimrit kaur cheers for mc stan

एमसी स्टेन के कॉन्सर्ट में चीयर करने पहुंचे शिव, सुम्बुल और निमृत, नहीं नजर आए मंडली के ये दो मेंबर

  • Updated on 3/6/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टेन की फैन फोलोइंग काफी लंबी है लोग उनकी रैप के दीवाने है। स्टेन जहां भी जाते हैं लोग उनके फैन बन जाते है। वहीं बिग बॉस में आने के बाद तो उनकी पॉपुलैरिटी में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। आपको बता दें कि बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद स्टेन पूरे भारत के दौरे पर हैं। हाल ही में स्टेन ने मुबंई में एक कॉन्सर्ट किया है। 

एम सी स्टैन ने मुंबई में किया लाइव परफॉर्म
बीते कल स्टेन ने मुंबई में एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस दी, जिस दौरान बिग बॉस 16 की मंडली उनका उत्साह बढ़ाने वहां पहुंची। इस कॉन्सर्ट में सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और निमृत कौर स्टेन को चीयर करने पहुंचे। आपको बता दें कि शो  से पहले स्टेन को मुबंई एरयपोर्ट पर भी पैपराजी ने स्पॉट किया था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सुम्बुल- निमृत और शिव ने की खूब मस्ती
स्टेन का कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही शिव और निमृत वहां पहुंच गए। जिस दौरान दोनों ने पैपराजी को एक से बढ़कर एक पोज दिए। एक वीडियो में निमृत के कान का झुमका गिर जाता है, तभी सुम्बुल उसे उठाकर निमृत को पहनाने लगती हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

लोगों दिखा जबरदस्त का क्रेज
बता दें कि स्टेन का यह कॉन्सर्ट पूरी तरह से धमाकेदार रहा । लोगों ने अपने चहेते रैपर पर दिल खोलकर प्यार बरसाया। इस दौरान रैपर के दोस्तों ने भी उन्हें काफी चीयर किया। लेकिन इस कॉन्सर्ट में साजिद खान और अब्दू रोजिक नजर नहीं आए।  

comments

.
.
.
.
.