Monday, May 29, 2023
-->
mehndi-of-dalljiet-kaur-is-different-from-all

Dalljiet Kaur Wedding: सब से हटकर है एक्ट्रेस की मेहंदी, जानिए क्या है खास

  • Updated on 3/17/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। टेलीविजन के कई सुपरहिट सीरियल्स में काम कर चुकी दलजीत कौर एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, जी हां यह एक्ट्रेस की दूसरी शादी हैं। उनकी पहली शादी बिग बॉस 16 में नज़र आएं शालिन भनोट के साथ हुई थी। इस कपल ने 2009 में शादी की थी और शादी के 6साल बाद ही दोनो का डिवोर्स हो गया था। इन दोनो का एक बेटा भी है जो की दलजीत कौर के साथ ही रहता है।

दलजीत कौर टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'कुलवधू' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे कई शो में काम कर घर-घर अपनी पहचान बनाई है। अब वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं, जिसके लिए उनके फैंस और फ्रेंड्स ने उन्हें ढेरों बधाई दी हैं।

बता दें कि दलजीत कौर 40 की उम्र में दूसरी शादी कर रही हैं। 18 मार्च को वह बिजनेस मैन निखिल पटेल से शादी से बंधन में बंध जाएंगी।

दलजीत मे अपनी मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, मेहंदी डिजाइन में उन्होंने अपनी पूरी लाइफ स्टोरी को बयां किया है। एक्ट्रेस ने एक हाथ में अपनी और दूसरे हाथ में होने वाले दूल्हे यानी कि निखिल पटेल की कहानी को डिजाइन के जरिये बताया है। उन्होंने बताया कि निखिल की स्टोरी तो ट्रैवलिंग पर शुरू और खत्म होती है। दलजीत ने अपने लिए बताया कि वह काफी लकी हैं, जो जिंदगी में उन्हें दोबारा प्यार नसीब हुआ।

बता दें कि न सिर्फ दलजीत की बल्कि निखिल की भी यह दूसरी शादी है। वह यूके बेस्ड बिजनेस मैन हैं और दो बेटियों के पिता भी हैं। वह वर्तमान में केन्या के नैरोबी में काम करते हैं।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.