Saturday, Dec 09, 2023
-->
metoo-kangana-allegation-on-hrithik-roshan

#MeToo: कंगना ने रितिक को भी लपेटे में लिया, कहा- 'उनका बायकॉट हो'

  • Updated on 10/15/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता रितिक रोशन और कंगना रानौत के बीच विवाद काफी पुराना है, पर हैरानी ये कि कंगना ने #MeToo मुहिम के लपेटे में अब रितिक को भी ले लिया है। कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘रितिक को सजा मिलनी चाहिए और उनके साथ किसी को काम नहीं करना चाहिए।’

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

‘रितिक रोशन का होना चाहिए बायकॉट’ 

अभिनेत्री कंगना रानौत ने रितिक रोशन पर एक बार फिर करारा हमला किया है। उन्होंने #MeToo के तहत अपनी फिल्म ‘क्वीन’ के निर्देशक विकास बहल पर गंभीर आरोप जड़ थे और अब उन्होंने रितिक पर निशाना साधा है। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘विकास बहल के साथ जो भी हुआ वह अच्छा हुआ। ऐसे बहुत सारे लोग हैं इंडस्ट्री में एक विकास बहल ही नहीं है। अभी हमें बहुत ज्यादा विजयी महसूस करने की जरूरत नहीं है। यहां सिर्फ वही लोग नहीं हैं जो लड़कियों के साथ जोर-जबरदस्ती करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे भी लोग हैं जो लड़कियों से झूठे वादे करके, शादी या काम के बहाने उनके साथ रिलेशन बनाते हैं। वह भी उत्पीडन की श्रेणी में आता है। ऐसे लोग अपनी पत्नी को ट्रॉफी की तरह रखते हैं और उन्हें अपनी जिंदगी में खूबसूरत जवान लड़की चाहिए, जिसे वह ‘मिस्ट्रेस रखैल’ बनाकर रखते हैं।’ उन्होंने सीधे तौर पर अभिनेता का नाम लेते हुए कहा, ‘मैं रितिक रोशन की बात कर रही हूं उनके साथ भी किसी को काम नहीं करना चाहिए।’ 

 

रितिक-कंगना का विवाद पुराना

पिछले साल रितिक रोशन और कंगना रानौत का विवाद काफी चर्चाओं में रहा था। कंगना ने मीडिया के साथ बातचीत में रितिक को ‘सिली एक्स’ कहा था, जिस पर रितिक ने कड़ा ऐतराज जताया था। इसके बाद विवाद बढ़ता गया। कंगना का आरोप था कि रितिक ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर उन्हें फिल्म से निकलवा दिया। एक टीवी शो में कंगना ने कहा था कि उन दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच शादी की बात हुई थी लेकिन रितिक ने कंगना से कहा था कि वह उनसे शादी नहीं कर सकते और न ही सार्वजनिक रूप से प्यार का इजहार कर सकते हैं, क्योंकि वह शादीशुदा हैं और उनके परिवार में ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं है। कंगना के दावे के मुताबिक रितिक ने पत्नी से तलाक के बाद शादी का वादा किया था लेकिन बाद में पहचानने से भी इनकार कर दिया। रितिक इन दावों को सिरे से खारिज करते रहे। दोनों का विवाद अदालत तक पहुंच गया। इस विवाद में कंगना का कहना है, ‘वे लोग कहते हैं कि मुझे एक्सपोज करेंगे, लेकिन एक साल हो गए हैं और मैं अभी तक इसका इंतजार कर रही हूं’।

 

‘मीटू’ पर बोले बिग बी

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आखिर #MeToo मुहिम पर अपनी बात रखी। एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘कोई भी महिला किसी भी दुव्र्यवहार या अपमानजनक आचरण का शिकार नहीं बननी चाहिए। खास तौर पर काम करने वाली जगह पर। ऐसी घटनाओं को तुरंत नोटिस में लाया जाना चाहिए और तुरंत इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।’ इससे पहले बिग बी ने इस मसले कहा था, ‘न तो मैं तनुश्री हूं और न ही नाना पाटेकर। आपके इस सवाल का जवाब मैं कैसे दूं।’ 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.