Sunday, Sep 24, 2023
-->
michael jackson ex wife lisa marie presley  passes away at 54

एल्विस प्रेस्ली की इकलौती बेटी Lisa का हुआ निधन, माइकल जैक्सन की थी Ex वाइफ

  • Updated on 1/13/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हॉलीवुड में अपनी सिंगिंग का जादू चलाने वाली और माइकल जैक्सन की एक्स वाइफ लिसा प्रेस्ली का निधन हो गया है। यह जानकारी स्वंय अमेरिकी सिंगर की मां ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, लिसा की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है। लीसा हाल ही में लॉस एंजिल्स में हुए 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस का हिस्सा बनी थीं। इस समारोह में गायिका अपना मां प्रिस्किला प्रेस्ली के साथ पहुंची थी।

माइकल जैक्सन की एक्स लिसा प्रेस्ली का निधन 
मीडिया रिपोर्ट, के अनुसार गुरुवार के दिन लिसा को कार्डियक अरेस्ट आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गायिका का निधन हो गया। लिसा की मां ने कहा कि "मुझे यह बहुत ही भारी ह्रदय से कहना पड़ रहा है कि मेरी बेटी लिसा मैरी इस दुनिया को छोड़कर चली गई है। वो बहुत इमोशनल और स्ट्रॉन्ग महिला थी।" 

बता दें कि लिसा हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में अपनी मां के साथ पहुंची थी। इस समारोह में वे फिल्म 'एल्विस' के लिए पहुंची थी। यह फिल्म सिंगर के पिता एल्विस प्रेस्ली की कहानी के बारे में बताती है। इस फिल्म के लीड एक्टर ऑस्टिन बटलर ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान जीता है। 

लिसा प्रेस्ली मशहूर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की एक्स वाइफ रह चुकी हैं। साल 1996 में होनों का तलाक हो गया था। इसके बाद लिसा ने डैनी कियोग से शादी कर ली ।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.