Sunday, Mar 26, 2023
-->
mika singh apologize in press conference

मीका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मांगी माफी, कहा- कुछ भी जानबूझ कर नहीं किया

  • Updated on 8/22/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिंगर मीका सिंह (Mika singh) के पाकिसितान में एक परफॉर्मेंस के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) और फेड्रेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज (FWICE) ने उन्हें इंडस्ट्री में बैन करने का फैसला लिया। मीका ने पाकिस्तान के कराची में एक शादी के दौरान परफोर्म किया था। जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया।

Image result for mika singh

Birthday special: इस एक्टर से दीप्ति नवल का था खास लगाव, जानें खास बातें

पाकिस्तान में परफोर्म करने पर बैन हुए थे मीका 
अपनी बैन की खबरों पर मीका सिंह (Mika singh) ने अपने सोशल मीडिया के जरिए AICWA और FWICE को खत लिखकर माफी मांगी थी, साथ ही उन्होंने अपना पक्ष रखने की भी बात कही थी। जिसपर  FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी (BN Tiwari) ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि संगठन को मीका का पत्र मिला है। फिल्म संगठन इस बारे में मीका से बात करेगा।

सॉन्ग पछताओगे का टीजर हुआ रिलीज, वीडियो में देखें नोरा और विक्की की Hot केमिस्ट्री

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीका ने फिर से मांगी माफी 
अब खबर है कि एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान मीका एक बार फिर अपनी इस गलती पर माफी मांगते दिखे। मीका का कहना है कि "जो भी उन्होंने किया वो जानबूझ कर नहीं था। मेरा किसी को भी दुख पहुंचाने का इरादा बिल्कुल भी नहीं था"। 

Epigamia फूड ब्रांड के सीइओ ने दीपिका के साथ विज्ञापन करने पर कही ये बड़ी बात

"पाकिस्तान में मेरी परफॉर्मेंस किसी की डिमांड पर नहीं थी। ये महज एक इत्तफाक था कि जब मेरी वहां परफॉर्मेंस होनी थी उसी समय आर्टिकल 370 पर विवाद हो गया। अगर मैंने कोई भी गलती की है तो उसके लिए मैं पूरे देश से माफी मांगना चाहता हूं"।

Image result for mika singh press conference

पाकिस्तान ने की प्रियंका को UN एम्बेसडर पद से हटाने की मांग, यूनिसेफ को लिखा खत

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर मांग चुके हैं माफी 
आपको बता दें बीएन तिवारी की वीडियो को शेयर करते हुए मीका ने लिखा था, "मैं दिल से बीएन तिवारी और एफआईसीई का धन्यवाद करता हूं। जो मेरे और मेरी भावनाओं के प्रति समझ रखते हैं और मुझे अपनी बात रखने का एक मौका दिया। मैं अपने देश और अपने समाज के सभी लोगों के लिए अच्छे काम करता रहूंगा, जय हिंद"।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.