Sunday, Jun 04, 2023
-->
mika-singh-booked-plane-entire-business-section-fans-troll-watch-video

Video: मीका सिंह ने बिजनेस क्लास में अकेले किया सफर, शोऑफ करने पर हुए ट्रोल

  • Updated on 7/17/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिंगर मीका सिंह सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से हमेशा छाए रहते है। ये वजह कभी उनके गानों को लेकर होती है तो कभी उनके विवादित चीजों को लेकर। हाल ही में पइर मीका ने कुछ एेसा किया की वह ट्रोलर्स ने निशाने पर आ गए। दलअसल, मीका अपने एक शो के लिए दुबई गए थे। वहां से उन्हें फ्लाइट से वापस आना था लेकिन मीका ने केवल अपनी सीट ही बुक नहीं की बल्कि उन्होंने तो फ्लाइट की पूरी बिजनेस क्लास ही बुक कर ली।

फिल्म 'जीरो' में एेसा होगा कैटरीना का लुक, शाहरुख खान ने शेयर की Picture

मीका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'गुड मॉर्निंग, बस अभी दुबई पहुंचा हूं। मैंने मजे के लिए पूरी बिजनेस क्लास को बुक कर लिया।'

मीका का ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी नाराज हो गए और उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'आपने इतना पैसा बर्बाद किया है यह कोई अच्छा काम नहीं है। इतना पैसा किसी गरीब को जाकर दिया होता तो जन्नत में फर्स्ट क्लास की सीट बुक होती।'

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसका कोई मतलब नहीं है। केवल शोऑफ करने के लिए ऐसा किया है।' 

मीका सिंह के इस विडियो पर ऐसे ही कई कॉमेंट आए हुए हैं, जिनमें लोगों ने उन्हें दूसरों की मदद करने की सलाह दी और ऐसी हरकत के लिए खूब अपशब्द और भद्दी बातें भी सुनाईं। 

आपको बता दे, मीका अपने वीडियो में बार-बार से करते नजर आ रहे हैं की,'मैंने एेसा किया, मुझे फ्लो करो'। फिर क्या था बॉलीवुड सिंगर शान ने जब मीका का ये वीडियो देखा तो उन्हें भी रहा न गया। उन्होंने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसमें वो हू-ब-हू मीका सिंह के स्टाइल में कह रहे हैं कि, ‘मैं और मेरी फैमिली जहां भी जाते हैं हम पूरी बॉलिंग एलि बुक कर लेते हैं, ताकि हमें कोई और डिस्टर्ब न करे। हम मीका को फॉलो कर रहे हैं।’

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.