Wednesday, May 31, 2023
-->
mika singh reached kamal r khan house jsrwnt

Video: मीका सिंह से पंगा लेना केआरके को पड़ा भारी, सिंगर ने घर के बाहर पहुंचकर बोला 'कुत्ता'

  • Updated on 6/3/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान (Salman Khan) और कमाल आर खान (केआरके) के बीच चल रहे विवाद ने अब अलग रूप ले लिया है। दरअसल इस विवाद में जबसे मीका सिंह (mika singh) की एंट्री हुई है, तब से मिका सिंह ने केआरके की बोलती बंद कर दी है। 

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें मीका सिंह केआरके के घर के बाहर पहुंचे और बाहर खड़े होकर बोल रहे हैं कि ये केआरके का घर है पहले यहां बोर्ड लगा हुआ था अब वो गायब है शायद मेरे डर से घर बेच कर भाग गया। उसके बाद मीका कह रहे हैं तूझसे मेरी पर्सनल कोई दुश्मनी नहीं हैं मैं तुझे मारूंगा नहीं डर मत।


इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मीका केआर के को कुत्ता बोल रहे हैं औऱ अपने फैंस से बोल रहे हैं कि आप एक वीडियो बनाएं जिसमें आप कैमरे में देख कर बोले 'कुत्ता..कुत्ता..कुत्ता..कुत्ते का बच्चा' औऱ मुझे इंस्टा पर टैग करें फिर मैं आपको एक वीडियो बनाकर शेयर करूंगा।  


वैसे केआरके ने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है। गौरतलब है कि केआरके ट्विटर के जरिए ही सलमान खान और मीका सिंह के खिलाफ  बयानबाजी में लगे हुए थे।

मीका को कहा नाक से गाना गाने वाला सिंगर
केआरके यानी कमाल राशिद खान पिछले कई दिनों से अपने विवादित ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। केआरके ने सुपरस्टार सलमान खान की राधे और उनके बारे में काफी उल्टा-सीधा बोला था। इसके बाद इसी मामले पर सिंगर मीका सिंह ने सलमान का समर्थन करते हुए केआरके को खूब खरी-खाटी सुनाई। इन सबके बाद केआरके ने मीका सिंह से भी झगड़ा मौल ले लिया और उन्हें नाक से गाना गाने वाला सिंगर कहा।

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की सालाना इनकम का हुआ खुलासा, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

पढ़ें पूरा मामला

दरअसल, केआरके ने सलमान की फिल्म का रिव्यू तो खराब दिया ही था साथ ही सलमान को भी भला बुरा कहा था। इसके बाद सलमान खान की तरफ से केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की खबर खुद केआरके ने अपने ट्विटर पर दी थी। बता दें कि यह केस सलमान खान को बदनाम करने की वजह से किया गया। केआरके ने अपने वीडियोज के जरिए सलमान को करप्ट, 'बीइंग ह्यूमन' को फ्रॉड और सलमान को हवाला के कारोबार में लिप्त होने की बातें कहीं। 

अमिताभ बच्चन और आनंद पंडित ने एकजुट होकर दिया कोविड पीड़ितों का साथ

इसके बाद सिंगर मीका सिंह ने केआर को खूब लताड़ा और कहा कि केआरके एक बहुत घटिया किस्म का इंसान है और वो पब्लिसिटी का भूखा है। वो चाहता है कि सलमान जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे उसके बारे में कुछ कहें और वो सुर्खियों में बना रहे। वो ऐसे विवादित बयानबाजी करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहता है।

मीका ने ये भी कहा था कि दिशा पाटनी को टार्गेट करने से पहले केआरके ने सारा अली खान, सोनाक्षी सिन्हा जैसी कई कलाकारों के बारे में अश्लील तरीके से गलत बोला है। मीका कहते हैं कि बॉलीवुड सितारों ने केआरके की इन हरकतों को हमेशा नजरअंदाज किया इस वजह से वो और ज्यादा आगे बढ़ने लगा। अब सभी को मिलकर केआरके के खिलाफ होकर उसे सबक सिखाने का समय है।

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी और भी दिलचस्प खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.