Friday, Mar 31, 2023
-->
milind-soman-in-controversy-nude-photoshoot-pic-going-viral-actor-reacts-jsrwnt

न्यूड फोटोशूट विवाद पर अब आया मिलिंद सोमन का रिएक्शन

  • Updated on 12/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता मिलिंद सोमन (milind soman) कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे सुर्खियों में बने रहें। कुछ दिन पहले वे अपनी न्यूड फोटोज की वजह से चर्चा में थे। जिस पर काफी बवाल हुआ था। उस बात पर मिलिंद ने अब जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले मिलिंद सोमन करंट सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर भी अपने विचार शेयर करते रहते हैं। 

दरअसल, कुछ दिन पहले मिलिंद सोमन की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वे गोवा बीच पर न्यूड होकर दौड़ रहे थे। तस्वीर सामने आने के बाद मिलिंद विवादों में फंस गए थे। यही नहीं इसके बाद खबर आई थी कि गोवा पुलिस ने अश्लीलता फैलाने के आरोप में उन पर केस दर्ज किया है। अब इन सब बातों पर मिलिंद सोमन ने चुप्पी तोड़ी है।

शिल्पा शिंदे के इस वेब सीरीज में नजर आएंगे मिलिंद सोमन, सामने आया पहला लुक

मिलिंद ने न्यूड फोटो को लेकर केस दर्ज करने की खबरों पर कहा कि उन्हें न तो इस शिकायत के बारे में कोई जानकारी है और ना ही उन्हें कोई आधिकारिक नोटिस दिया गया है। मुझे नहीं पता कि किसी ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मिलिंद ने ये भी कहा कि 'मैं कई सालों से न्यूड फोटोशूट करवा रहा हूं। जब मैंने पहली बार किया था तब मैं खबरों में आ गया था। इससे पहले भी मैंने न्यूड फोटोशूट किए हैं। हर बार लोगों की प्रतिक्रियाएं अलग होती हैं। एक न्यूड इंसान क्या है? हमें भगवान ने इसी तरह बनाया है। ऐसा नहीं कि हम इंटरनेट पर न्यूड लोगों को देख नहीं सकते हैं। इंस्टाग्राम पर कई न्यूड फोटोज हैं। हर किसी के अपने सपने होते हैं।'

मिलिंद के न्यूड फोटोशूट को पूजा बेदी ने किया सपोर्ट, कहा- अगर अपराध है तो नागा बाबाओं को...

बता दें कि मिलिंद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। 56 साल के मिलिंद का नाम बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में शुमार है, जो फिट रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। 

ढाई साल पहले हुई थी शादी
वहीं आपको ये भी बता दें कि कुछ महीने पहले ही मिलिंद और उनकी पत्नी अंकिता को शादी के 2 साल पूरे हुए हैं। दोनों ने 22 अप्रैल 2018 को शादी रचाई थी। वहीं लॉक डॉन (lockdown) की वजह से दोनों इस दिन को सेलिब्रेट तो नहीं कर पाएंगे लेकिन इस दिन को खास बनाने के लिए मिलिंद ने अंकिता को एक खास अंदाज में सालगिरह की शुभकामनाएं दी। बता दें कि यह मिलिंद की दूसरी शादी है। पहले उन्होंने 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों तीन साल बाद अलग हो गए। मिलिंद ने अपने से 28 साल छोटी अंकिता कोंवर से 21 अप्रैल 2018 को शादी कर ली थी। 

बनाया ये रिकॉर्ड
मिलिंद सोमन ने 50 की उम्र में 'आयरनमैन' का चैलेंज लिया। ऐसा चैलेंज जिसमें अच्छे-अच्छों की सांस फूल जाती है उन्होंने यह खिताब अपने नाम कर लिया। यह देश के लिए गर्व का मौका था जब मिलिंद ने 19 जुलाई 2015 को आयरनमैन का टाइटल अपने नाम कर लिया था। मिलिंद के नाम एक लिम्का रिकॉर्ड भी है। 30 दिन में 1500 किमी दौड़कर उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज चैनल्स को अपमानजनक कंटेंट न टेलीकास्ट करने की दी चेतावनी

बर्थडे पर मिलिंद सोमन ने पोस्ट की थी न्यूड फोटो
मिलिंद सोमन ने अपने जन्मदिन पर रनिंग करते हुए न्यूड फोटो शेयर की थी। मि2लिंद गोवा में पत्नी अंकिता कोंवर संग समय बिताने गए थे जहां उन्होंने ये फोटो क्लिक करवाई थी। इस फोटो के कैप्शन में मिलिंद ने लिखा था, 'मुझे हैप्पी बर्थडे #55'। फिटनेस फ्रीक मिलिंद गोवा बीच पर बिना कपड़ों के रनिंग कर रहे थे और कुछ लोगों को उनकी ये फोटो पसंद आई थी, तो कुछ उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

यहां पढ़ें एंटरटेनमेंट से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

रिलीज से पहले सुर्खियों में पौराशपुर, गेम्स ऑफ थ्रोन्स की तर्ज पर बनाए पोस्टर

मिलिंद सोमन ने मंदिर जाते वक्त कर दी सड़क की सफाई, फोटो हुई वायरल

अक्षय के बाद अब मिलिंद सोमन ट्रांसजेंडर क किरदार में आएंगे नजर, फोटो शेयर कर दिया Hint!

शिल्पा शिंदे के इस वेब सीरीज में नजर आएंगे मिलिंद सोमन, सामने आया पहला लुक

मिलिंद के न्यूड फोटोशूट को पूजा बेदी ने किया सपोर्ट, कहा- अगर अपराध है तो नागा बाबाओं को...

केस दर्ज होने के बाद मिलिंद सोमन ने एक बार फिर की ऐसी हरकत, कहा- उल्टे के बिना...

मिलिंद सोमन ने जन्मदिन पर शेयर की थी न्यूड होकर रनिंग की फोटो, दर्ज हुई FIR

मिलिंद सोमन ने पोस्ट की न्यूड फोटो, कोई दे रहा गिफ्ट में शॉर्ट्स तो कोई ऐसे उड़ा रहा मजाक

Fit India Dialogue: PM ने दिया स्वस्थ रहने का मंत्र- ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’

मिलिंद सोमन की तरह उनकी मां भी हैं फिट, 81 साल की उम्र में किया ऐसा काम कि हैरान हो जाएंगे आप

comments

.
.
.
.
.