Saturday, Mar 25, 2023
-->
milind soman posts his naked running photo jsrwnt

मिलिंद सोमन ने पोस्ट की न्यूड फोटो, कोई दे रहा गिफ्ट में शॉर्ट्स तो कोई ऐसे उड़ा रहा मजाक

  • Updated on 11/5/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत के आयरन मैन मिलिंद सोमन (milind soman) अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में छाएं रहते हैं। इस बार मिलिंद अपनी न्यूड फोटो पोस्ट करने की वजह से चर्चा में आए हैं। मिलिंद ने अपने जन्मदिन के दिन अपनी रनिंग करते हुए न्यूड फोटो शेयर की। इन दिनों मिलिंद गोवा में पत्नी अंकिता कोंवर संग समय बिता रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में मिलिंद ने लिखा, 'मुझे हैप्पी बर्थडे #55

फिटनेस फ्रीक मिलिंद गोवा बीच पर बिना कपड़ों के रनिंग कर रहे हैं और कुछ लोगों को उनकी ये फोटो पसंद आ रही है, तो कुछ उनका मजाक उड़ा रहे हैं। कई यूजर्स ने मिलिंद को बर्थडे गिफ्ट में अंडरगार्मेंट्स की तस्वीरें भी पोस्ट की।

मिलिंद सोमन ने शेयर की 29 साल पुरानी तस्वीर, लग रहे बेहद हैंडसम

मिलिंद की पत्नी अंकिता कोंवर ने भी एक फोटो शेयर की जिसमें दोनों घास पर लेटे हुए हैं। अंकिता ने कैप्शन में लिखा, 'उस इंसान को जन्मदिन मुबारक जिसके पास मेरा दिल और मेरी आत्मा है। मैं हर पल तुम्हें प्यार करती हूं। मैं तुम्हें हर दिन सेलिब्रेट करती हूं।

बता दें कि यह मिलिंद की दूसरी शादी है। पहले उन्होंने 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों तीन साल बाद अलग हो गए। मिलिंद ने अपने से 28 साल छोटी अंकिता कोंवर से 21 अप्रैल 2018 को शादी कर ली थी। 

मिलिंद सोमन ने 50 की उम्र में 'आयरनमैन' का चैलेंज लिया। ऐसा चैलेंज जिसमें अच्छे-अच्छों की सांस फूल जाती है उन्होंने यह खिताब अपने नाम कर लिया। यह देश के लिए गर्व का मौका था जब मिलिंद ने 19 जुलाई 2015 को आयरनमैन का टाइटल अपने नाम कर लिया था। मिलिंद के नाम एक लिम्का रिकॉर्ड भी है। 30 दिन में 1500 किमी दौड़कर उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.