Sunday, Dec 03, 2023
-->
milind soman remembers his nude photoshoot amid pathaan controversy

'पठान' विवाद के बीच Milind Soman को याद आया अपना Nude फोटोशूट, कहा- 'कला या अश्लीलता...'

  • Updated on 12/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान (shah rukh khan) और दीपिका पादुकोण (deepika padukone) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। जबसे फिल्म का पहा गाना 'बेशर्म रंग' (Besharam rang controversy) रिलीज हुआ है, दीपिका के आउटफिट को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कई लोग दीपिका की केसरी रंग की बिकिनी पर जमकर आलोचना कर रहे हैं। 

'पठान' विवाद के बीच Milind Soman को याद आया अपना Nude फोटोशूट
तो वहीं कई लोगों बेशर्म रंग को अश्लील बताकर सॉन्ग का विरोध कर रहे हैं। बावजूद इसके कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म का सपोर्ट कर रहे हैं। 

वहीं अब बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने भी इस पूरे मुद्दे पर अपना विचार रखा है। इस विवाद पर बात करते हुए मिलींद सोमन को अपना पुराना न्यूड फोटोशूट याद आ गया। 14 साल पुरान फोटोशूट को याद करते हुए एक्टर ने कहा कि कोर्ट 'इस बात पर विचार करेगी कि ये कला है या अश्लीलता, इस मुद्दे को सुलझाना होगा।' कोई भी कभी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होता है। इसमें मेरी जिंदगी के 14 साल लग गए। बोलने की आजादी होनी चाहिए और हर किसी की अपनी राय होनी चाहिए. अगर लोग कुछ भी आपत्तिजनक कहते हैं तो इसपर कानून फैसला लेगा।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.