Sunday, Apr 02, 2023
-->
milind soman shares a throwback picture and fans are drooling over it

मिलिंद सोमन ने शेयर की 29 साल पुरानी तस्वीर, लग रहे बेहद हैंडसम

  • Updated on 10/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरमॉडल मिलिंद सोमन (Milind soman) अकसर अपनी फिटनेस और अफेयर्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर साल 1990 की है। इस तसवीर को कैप्शन देते हुए मिलिंद ने लिखा- थ्रोबैक गुरुवार 1990, जब मैं शेव किया करता था, सूट और जूते पहना करता था। उस वक्त में 24 साल का था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#ThrowbackThursday 1990 😃😃😃 when I used to shave, wear suits and shoes 😋 age 24..

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on Oct 3, 2019 at 12:00am PDT

मॉडल के रूप में बॉलीवुड में अपने करियर की शरूआत करने वाले मिलिंद ने पिछले साल 22 अप्रैल को खुद से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से शादी कर ली थी। ये शआदी काफी चर्चा में रही क्योंकि अंकिता मिलिंद से हुत छोटी है। शादी अलीबाग में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में हुई थी। मिलिंद को बचपन से ही स्पोर्टस में रुचि रही है। इस वजह से उनकी बॉडी और फिजीक ने इनके मॉडिलिंग करियर में काफी मदद की। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं मिलिंद और अंकिता की Hot तस्वीरें

रिकॉर्डस
मिलिंद सोमन ने 50 की उम्र में 'आयरनमैन' का चैलेंज लिया। एक चैलेंज जिसमें अच्छे-अच्छों की सांस फूल जाती है उन्होंने यह खिताब अपने नाम कर लिया। यह देश के लिए गर्व का मौका था जब मिलिंद ने 19 जुलाई 2015 को आयरनमैन का टाइटल अपने नाम कर लिया था।

शादी के बाद मिलिंद ने अंकिता संग करवाया पहला फोटोशूट, रोमांटिक तस्वीरें हुई वायरल

मिलिंद के नाम एक लिम्का रिकॉर्ड भी है। 30 दिन में 1500 किमी दौड़कर उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया है। निजी जीवन में भी वह कुछ अलग करने की तैयारी में हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.