Tuesday, Jun 06, 2023
-->
milind soman shares new push ups style video jsrwnt

56 की उम्र में मिलिंद सोमन ने लगाए ऐसे पुशअप, फैन्स बोले- हम तो शर्मिंदगी से न मर जाएं

  • Updated on 12/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 56 साल के अभिनेता मिलिंद सोमन (milind soman) का नाम बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में शुमार है, जो फिट रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मिलिंद सोमन करंट सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर भी अपने विचार शेयर करते रहते हैं। फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन ने इस बार पुश अप्स की ऐसी वीडियो शेयर की है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।


उनकी इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एक महिला ने मिलिंद को अपने बचपन का क्रश बताया और एक यूजर ने कहा आपका फिटनेस से लगाव देखकर हमें तो शर्मिंदगी से सर जाना चाहिए तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सही है यह आदमी, अद्भुद'।

मिलिंद के न्यूड फोटोशूट को पूजा बेदी ने किया सपोर्ट, कहा- अगर अपराध है तो नागा बाबाओं को...

कुछ दिन पहले ही मिलिंद ने बताया था कि वे सात बार कोरोना टेस्ट करवा चुके हैं। जी हां मिलिंद सोमन एक- दो बार नहीं बल्कि सात बार कोरोना टेस्ट करवा चुके हैं। मिलिंद सोमन ने यह बात खुद सोशल मीडिया पर बताई थी। मिलिंद ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'कल 7वां कोविड टेस्ट करवाया। जो कि नेगेटिव आया, लोकल अथॉरिटीज के कहने पर मुझे हर बार किसी दूसरे शहर या देश जाने से पहले कोविड टेस्ट करवाना पड़ा'। 

ढाई साल पहले हुई थी शादी
वहीं आपको ये भी बता दें कि कुछ महीने पहले ही मिलिंद और उनकी पत्नी अंकिता को शादी के 2 साल पूरे हुए हैं। दोनों ने 22 अप्रैल 2018 को शादी रचाई थी। वहीं लॉक डॉन (lockdown) की वजह से दोनों इस दिन को सेलिब्रेट तो नहीं कर पाएंगे लेकिन इस दिन को खास बनाने के लिए मिलिंद ने अंकिता को एक खास अंदाज में सालगिरह की शुभकामनाएं दी। बता दें कि यह मिलिंद की दूसरी शादी है। पहले उन्होंने 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों तीन साल बाद अलग हो गए। मिलिंद ने अपने से 28 साल छोटी अंकिता कोंवर से 21 अप्रैल 2018 को शादी कर ली थी। 

अक्षय कुमार से पहले बॉलीवुड के ये एक्टर निभा चुके हैं Transgender का किरदार

बनाया ये रिकॉर्ड
मिलिंद सोमन ने 50 की उम्र में 'आयरनमैन' का चैलेंज लिया। ऐसा चैलेंज जिसमें अच्छे-अच्छों की सांस फूल जाती है उन्होंने यह खिताब अपने नाम कर लिया। यह देश के लिए गर्व का मौका था जब मिलिंद ने 19 जुलाई 2015 को आयरनमैन का टाइटल अपने नाम कर लिया था। मिलिंद के नाम एक लिम्का रिकॉर्ड भी है। 30 दिन में 1500 किमी दौड़कर उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज चैनल्स को अपमानजनक कंटेंट न टेलीकास्ट करने की दी चेतावनी

बर्थडे पर मिलिंद सोमन ने पोस्ट की थी न्यूड फोटो
मिलिंद सोमन ने अपने जन्मदिन पर रनिंग करते हुए न्यूड फोटो शेयर की थी। मि2लिंद गोवा में पत्नी अंकिता कोंवर संग समय बिताने गए थे जहां उन्होंने ये फोटो क्लिक करवाई थी। इस फोटो के कैप्शन में मिलिंद ने लिखा था, 'मुझे हैप्पी बर्थडे #55'। फिटनेस फ्रीक मिलिंद गोवा बीच पर बिना कपड़ों के रनिंग कर रहे थे और कुछ लोगों को उनकी ये फोटो पसंद आई थी, तो कुछ उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

यहां पढ़ें एंटरटेनमेंट से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

रिलीज से पहले सुर्खियों में पौराशपुर, गेम्स ऑफ थ्रोन्स की तर्ज पर बनाए पोस्टर

मिलिंद सोमन ने मंदिर जाते वक्त कर दी सड़क की सफाई, फोटो हुई वायरल

अक्षय के बाद अब मिलिंद सोमन ट्रांसजेंडर क किरदार में आएंगे नजर, फोटो शेयर कर दिया Hint!

शिल्पा शिंदे के इस वेब सीरीज में नजर आएंगे मिलिंद सोमन, सामने आया पहला लुक

मिलिंद के न्यूड फोटोशूट को पूजा बेदी ने किया सपोर्ट, कहा- अगर अपराध है तो नागा बाबाओं को...

केस दर्ज होने के बाद मिलिंद सोमन ने एक बार फिर की ऐसी हरकत, कहा- उल्टे के बिना...

मिलिंद सोमन ने जन्मदिन पर शेयर की थी न्यूड होकर रनिंग की फोटो, दर्ज हुई FIR

मिलिंद सोमन ने पोस्ट की न्यूड फोटो, कोई दे रहा गिफ्ट में शॉर्ट्स तो कोई ऐसे उड़ा रहा मजाक

Fit India Dialogue: PM ने दिया स्वस्थ रहने का मंत्र- ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’

मिलिंद सोमन की तरह उनकी मां भी हैं फिट, 81 साल की उम्र में किया ऐसा काम कि हैरान हो जाएंगे आप

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.