Friday, Jun 02, 2023
-->
mira rajput shares throwback photo of shahid on their anniversary sosnnt

5वीं सालगिरह पर मीरा ने यह कहकर अपने पति शाहिद का उड़ाया मजाक

  • Updated on 7/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (shahid kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (mira rajput) की जोड़ी को फैंस खूब पंसद करते हैं। ये कपल बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं और सभी को कपल गोल्स देते रहते हैं। सोशल मीडिया (social media) पर आए दिन दोनों की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं। वहीं आज यह खूबसूरत जोड़ी अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मना रही है। 

शर्टलेस होकर जब बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने शेयर की फोटो, लुक देख फैंस बोले- Kabir Singh is back

5वीं सालगिरह पर मीरा ने यह कहकर अपने पति शाहिद का उड़ाया मजाक
इस खास मौके पर मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर किया है जहां वह अपने पति शाहिद की टांग खिचाई करती हुई नजर आ रही हैं।

दरअसल, मीरा ने शाहिद की कई सारी पुरानी फोटो का कोलाज बनाकर शेयर किया है जहां उन्होंने लिखा है 'शाहिद एक चॉकलेट बॉय नहीं हैं। अगर आपको सही में असली थ्रोबैक देखना है तो कॉम्प्लान ऐड देखो... #complanboy...'। वहीं दोनों अकसर सोशल मीडिया पर एक दूसरे का मजाक बनाते रहते हैं। दोनों की यह नोकझोक उनके फैंस को बेहद आती है।

क्या सच में बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं मीरा राजपूत! खुद किया खुलासा

मीरा के साथ पहली मुलाकात पर शाहिद ने कही ये बात
वहीं  एक इंटरव्यू के दौरान मीरा के साथ पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए शाहिद ने बताया था कि 'जब मैंने मीरा को पहली बार देखा तो एक नजर देखते ही मुझे लगा था कि मीरा और मैं एक साथ एक कमरे में शायद 15 मिनट भी नहीं बैठ पाएंगे। लेकिन पहली मुलाकात में उनकी बातें जब शुरू हुईं तो उन बातों का सिलसिला तकरीबन 7 घंटों तक चलता गया। इसी के साथ उनकी मुलाकातें यूं ही बढ़ती गई।' बता दें कि शाहिद और मीरा ने साल 2015 में शादी कर ली थी। वहीं अब इनके दो बच्चे हैं। बेटी मीशा और बेटा जैन। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.