Saturday, Mar 25, 2023
-->
miss mexico andrea meza wins the 69th miss universe 2020 crown sosnnt

मेक्सिको की Andrea Meza ने 'मिस यूनिवर्स' का ताज किया अपने नाम, इस नंबर पर रहा भारत

  • Updated on 5/17/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में फ्लोरिडा में 69वें मिस यूनिवर्स 2020 की घोषणा हुआ जहां मेक्सिको की एंड्रिया मेजा (Andrea Meza) ने मिस यूनिवर्स का खिताब (miss Universe 2020) अपने नाम कर लिया। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर एक तेजी से वायरल हो रहा है जहां पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी (Zozibini Tunzi) एंड्रिया मेजा को विश्व सुंदरी का ताज पहनाते हुए नजर आ रही हैं।

बता दें कि एंड्रिया मेजा ने दुनियाभर की 73 केंडिडेट्स को पिछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही हैं। ये भी जानकारी दे दें कि मिस इंडिया एडलाइन कैस्टेलिनो (Adline Castelino) ने टॉप 5 तक पहुंच गई थी लेकिन वह यह खिताब नहीं जीत पाईं। एडलाइन कैस्टेलिनो थर्ड रनरअप रहीं। 

 ऐसे में भारतीय फैन बेहद निराश नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार मिस यूनिवर्स का खिताब भारत के नाम रहेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.