फिल्म : मॉडर्न लव मुंबई निर्देशक : शोनाली बोस,हंसल मेहता,विशाल भारद्वाज,अलंकृता श्रीवास्तव, धुव्र सहगल,नुपुर अस्थाना कलाकार : फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह, भूपेंद्र जादावत, तनिष्ठा चटर्जी, दिलीप प्रभावलकर,प्रतीक गांधी, तनुजा, रणवीर बरार, मानसी जोशी रॉय, मेयांग चांग, येओ यान यान, वामीका गब्बी, सारिका, दानेश रज़वी, तन्वी आज़मी, एहसास चन्ना, मसाबा गुप्ता, ऋत्विक भौमिक,अरशद वारसी, चित्रांगदा सिंह रेटिंग : 4/5
ज्योत्सना रावत। 'मॉडर्न लव मुंबई' ऐसी वेब सीरीज है, जिसमें 6 अलग- अलग प्यार के रूपों की कहानियां दिखाई गईं हैं। गौरतलब है कि इसमें 6 एपिसोड्स हैं, जिनकी कहानी अलग है लेकिन पृष्ठभूमि एक ही है, वो है प्यार। इस सीरीज के लिए शोनाली बोस,हंसल मेहता,विशाल भारद्वाज,अलंकृता श्रीवास्तव, धुव्र सहगल और नुपुर अस्थाना जैसे बेहतरीन डायरेक्टर्स साथ आए हैं। वहीं सभी एपिसोड्स के किरदार भी अलग- अलग हैं।
जिनमें फातिमा सना शेख, मसाबा गुप्ता, ऋत्विक भौमिक,अरशद वारसी, चित्रांगदा सिंह, भूपेंद्र जादावत, तनिष्ठा चटर्जी, दिलीप प्रभावलकर,प्रतीक गांधी, तनुजा, रणवीर बरार, मानसी जोशी रॉय, मेयांग चांग, येओ यान यान, वामीका गब्बी, नसीरुद्दीन शाह, सारिका, दानेश रज़वी, तन्वी आज़मी और एहसास चन्ना जैसे मंझे हुए कलाकारों के नाम शामिल हैं।
कहानी
सीरीज की कहानी पर बात करें तो इसमें 55 साल की महिला का छोटी उम्र के लड़के के साथ अट्रेक्शन...पति- पत्नी का 10 सालों का रिश्ता सिर्फ इसलिए टूटना क्योंकि पति को मजा नहीं रहा ...एक समलैंगिक व्यक्ति का अपनी बीमार दादी और अपनी जिंदगी की सच्चाई के बीच फंसा होना....इंडो-चाइनीज महिला का अपने बेटे को उसकी गर्लफ्रेंड से दूर करने की कोशिश क्योंकि वो उनके समुदाय की नहीं है...इसी तरह सपनों के शहर मुंबई के अलग अलग रूप की कहानियां देखेंगे।
एक्टिंग
बेहतरीन कलाकारों से सजी यह फिल्म अदाकारी के मामले में कहीं निराश नहीं करती। सभी किरदार सोच समझकर रखे गए हैं। किरदारों का चुनाव सीरीज की यूएसपी है।
डायरेक्शन
एक से बढ़कर एक निर्देशकों के निर्देशन में बनी यह वेब सीरीज आपको बहुत पसंद आएगी। इसका म्यूजिक भी आपको सुकून देने वाला है। वहीं बैकग्राउंड म्यूजिक भी जहां जितना जरूरत है वहीं आपको सुनाई देगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि मॉडर्न लव मुंबई को नाप - तोल कर बनाया गया है।
Adipurush New Song: इंटरनेट पर गूंज रहा है 'राम सिया राम', फैंस हुए...
कांग्रेस आलाकमान मजबूत है, किसी नेता की हिम्मत नहीं कि पद मांगे:...
इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण सच्चा सामाजिक न्याय और सच्चा सेकुलरिज्मः PM...
दिल्लीः साहिल ने साक्षी पर चाकू से किए 40 वार, सिर पत्थर से कुचला
सुनील शेट्टी ने Underworld को लेकर किया Shocking खुलासा, कहा- 'रोज...
कैटरीना के गाने पर डांस करते-करते Rakhi Sawant पर गिर पड़े Vicky,...
नये संसद भवन में 'अखंड भारत' के भित्ति चित्र की लोगों ने सराहना की
PM मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, स्थापित किया सेंगोल
नए संसद भवन में गूंजे ‘मोदी-मोदी, भारत माता, जय श्रीराम और हर-हर...
मोहल्ला क्लीनिक फ्लॉपः दिल्ली में लोगों को नहीं मिल पा रहा उचित इलाज