Saturday, Jun 03, 2023
-->
mom to be dia mirza doing mild workout at her house jsrwnt

प्रेग्नेंसी में कुछ इस तरह अपना ध्यान रख रहीं दीया मिर्जा

  • Updated on 4/9/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं। 15 फरवरी के दिन दीया बिजनेस मैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी। इन दिनों वे अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं।इसी बीच दीया मिर्जा ने एक्सरसाइज और योगा रूटीन का एक क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इस वीडियो क्लिप में दीया एक प्रोफेशनल ट्रेनर के साथ एक्सरसाइज, माइल्ड वेट ट्रेनिंग और योग कर रही हैं। 
इस वीडियो में वह अपनी बिल्डिंग की छत पर नजर आ रही हैं।

वैभव और उनकी पहली पत्‍नी सुनैना की एक बेटी है, ज‍िसका नाम समायरा है। वहीं यह दीया की दूसरी शादी है और वे पहली बार मां बनने वाली हैं। दीया ने हाल में मालदीव से कुछ फोटोज शेयर की थी। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

साहिल संगा से की थी पहली शादी
आपको बता दें कि दीया ने पहली शादी साहिल संगा नाम के एक शख्स से की थी। दोनों एक दूसरे से काफी प्यार भी करते थे। इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला था लेकिन दोनों की शादी ज्यादा टाइम तक नहीं चली। दीया मिर्जा और साहिल संघा 11 साल तक रिलेशनशिप में रहे। 2014 में दीया ने साहिल के साथ शादी कर घर बसा लिया। 11 साल पुराना रिश्ता शादी के 5 साल बाद 2019 में खत्म कर लिया।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

जीते ये खिताब
साल 2000 में 'मिस एशिया पेसेफिक' जीतने के साथ ही दिया को अपनी खूबसूरत मुस्कान के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल और मिस क्लोज अप स्माइल का भी खिताब मिला। 2005 में ग्रेट वुमेन एचीवर का खिताब भी जीता। ये खिताब उस साल प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता के साथ ही जीता था।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें-

वैभव के साथ शादी के बंधन में बंधी दीया मिर्जा, सामने आई ये तस्वीरें

अभिनेत्री दिया मिर्जा और उद्योगपति वैभव रेखी विवाह सूत्र में बंधे 

OMG! एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही दीया मिर्जा, 5 साल चली थी पहली शादी

ड्रग केस में फिर से हुई दिया मिर्जा की एक्स मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला की गिरफ्तारी

Bdy Spl: जब दिया मिर्जा ने साजिद को कहा था घटिया इंसान, हैदरबाद में की थी छेड़छाड़

Drug Case में नाम आने पर भड़कीं दीया मिर्जा, कहा- करियर बर्बाद करने की साजिश

सुशांत ड्रग्स मामले के तार दीपिका के बाद अब दीया मिर्जा से जुड़े, NCB हुई सक्रिय

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.