Tuesday, Mar 21, 2023
-->
movie review hrithik roshan and saif ali khan vikram vedha is like a roller coaster

Movie Review : रोलर कोस्टर जैसी है रितिक - सैफ की विक्रम वेधा

  • Updated on 10/1/2022
  • Author : National Desk

मूवी-विक्रम वेधा 
कास्ट-रितिक रोशन, सैफ अली खान,राधिका आप्टे,शारिब हाशमी,रोहित सराफ,सत्यदीप
निदेशक-पुष्कर-गायत्री
रेटिंग-4/5

रिव्यू: सैफ अली खान और रितिक रोशन की इस एक्शन भरी फिल्म में विक्रम और बेताल की कहानी को माडर्न तरह से दिखाया गया है। फिल्म में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट हैं,जो आपको अपनी सीट से उठने नहीं देंगे। सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग अच्छी है। कुल मिलाकर फिल्म देखने लायक है। एस.एस.पी. विक्रम (सैफ अली खान) स्पेशल टास्क फोर्स का हिस्सा है जो  शहर के खूंखार क्रिमिनल वेधा (रितिक रोशन) को पकडऩे के लिए गठित की गई है।  इससे पहले की वेधा को पकडऩे में एस.टी.आई. कामयाब होती वेधा खुद ही सरैंडर कर देता है। 

इसके बाद वो विक्रम को एक  कहानी में उलझा देता है और कहानी का जवाब देने के लिए कहता है। दरअसल  हर बार  वेधा जानबूझ कर विक्रम को कहानी में उलझा देता है ताकि उसे समय मिल जाये और इतने समय में उसकी जमानत हो जाए और वो एनकाउंटर से बच जाए। क्योंकि पुलिस ने उसके एनकाऊंटर का पूरा बंदोबस्त किया हुआ होता है । खूंखार क्रिमिनल का अभिनय रितिक रोशन ने बखूबी निभाया है। लॉयर और सैफ की पत्नी  के रूप में राधिका आप्टे ने बेहतरीन अदाकारी दिखाई है। सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के किरदार में दमदार लगे हैं, इसके अलावा  शारिब हाशमी, रोहित सराफ, योगिता बिहानी ने भी शानदार अभिनय किया है ।

comments

.
.
.
.
.