Thursday, Mar 30, 2023
-->
movie review janhvi kapoor mili is a heart-wrenching survival drama

Movie Review : दिल दहला देने वाला एक सर्वाइवल ड्रामा है Mili

  • Updated on 11/4/2022
  • Author : Jyotsna Rawat

Film : मिली 
Rating : 4.5
Cast : जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), सनी कौशल (Sunny Kaushal), मनोज पहवा (Manoj Pahwa) 
Director:  मथुकुट्टी जेवियर (Mathukutty Xavier)

अगर आपको थ्रिलर्स पसंद हैं, तो मिली आपके लिए है। अगर आप बाप-बेटी के खूबसूरत भावुक रिश्ते को पसंद करते हैं, तो मिली आपके लिए ही है। सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म 'मिली' आज से आप देख सकते हैं। ओ.टी.टी. पर आज रिलीज हुई इस फिल्म में सस्पेंस से लेकर थ्रिल है। निर्देशक मथुकुट्टी जेवियर की इस फिल्म में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने 'मिली' का दमदार किरदार निभाया है। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।

कहानी एक नर्सिंग स्टूडैंट मिली नॉडियाल की है जो कोल्ड स्टोर के फ्रीजर में फंस जाती है जिसके बारे में कोई नहीं जानता कि वह फंस गई है। जिंदा रहने के उसके बेताब प्रयास आपको हैरान करेंगे। लेकिन फिल्म में इससे कहीं ज्यादा है। हालांकि मोटे तौर पर फिल्म सर्वाइवल थ्रिलर के बारे में है लेकिन यह भ्रष्ट पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते को छूती है।

मथुकुट्टी जेवियर ने अपनी ही मलयाली फिल्म 'हेलनÓ का हिंदी मेक पेश किया है। फिल्म में सनी कौशल और मनोज पाहवा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। जी स्टूडियोज और बोनी कपूर ने मिलकर फिल्म प्रोड्यूस की है। 

कहानी
मिली एक नर्स है और अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने और पढ़ाई के लिए कनाडा जाने की इच्छुक है। उसके विधुर पिता मि. नॉडियाल (मनोज पाहवा) उसे बहुत प्यार करते हैं। कनाडा जाने के बाद मिली के हालात असामान्य हो जाते हैं जिस कारण उसे सिर्फ नौकरी करनी पड़ती है। जब हालात कुछ ठीक होते हैं तो मिली की जिंदगी में बॉयफ्रैंड समीर (सनी कौशल) की एंट्री होती है। लव स्टोरी के बीच एक दिन अचानक मिली गायब हो जाती हैं। होता कुछ ऐसा है कि मिली अपने कार्यस्थल में फ्रीजर में फंस जाती है और उसके पिता अपने प्रियजनों के साथ यह सोचकर खोज शुरू करते हैं कि वह गायब हो गई है। 

एक्टिंग
जाह्नवी कपूर को यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि उन्होंने अपनी भूमिका को पूर्णता के साथ चित्रित किया है। जाह्नवी ने दमदार किरदार निभाया है। सनी कौशल यकीनन आपको आश्चर्यचकित करेंगे। आप उनकी शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ जरूर करेंगे। मनोज पाहवा का इमोशनल किरदार फिल्म की मुख्य धारा है। उनकी अदाकारी आपका दिल जीत लेगी। अन्य सभी सहायक कलाकारों (संजय सूरी, विक्रम कोच्छर, राजेश, हसलीन कौर और राघव बिनानी) की एक्टिंग भी काबिले तारीफ है। 

डायरैक्शन
फिल्म का निर्देशन बेहतरीन है। स्क्रिप्ट बेहतरीन और आकर्षक है। फिल्म को काफी वास्तविक रूप से दिखाया गया है। जहाज के कप्तान के रूप में निर्देशक मथुकुट्टी जेवियर की यह फिल्म शानदार पेशकश है दर्शकों के लिए। सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म में सस्पेंस से लेकर थ्रिल है। फिल्म पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते को छूती है, जिसे खूब इमोशनल दिखाया गया है। बाप-बेटी में प्यार के साथ-साथ उनकी हल्की फुल्की नोकझोक अपको इमोशनल फील देगी।

तो अपने दोस्तों, अपने परिवार के साथ यह फिल्म देखें क्योंकि यह सभी के लिए है। और हां कुछ पॉकॉर्न और कोक साथ रखें... आपको अपने तेजी से धड़कते दिल को शांत करने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी। 

म्यूजिक
फिल्म का संगीत इसकी सबसे बड़ी खासियत हैं। और हों भी क्यों नहीं, इसके लिए एआर रहमान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने काम किया है। फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है, गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.