Thursday, Mar 30, 2023
-->
mr mummy will entertain the audience on november 18

रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख स्टारर 'मिस्टर मम्मी' 18 नवंबर को करेगी दर्शकों को एंटरटेन

  • Updated on 11/8/2022
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली, टीम डिजिटल। रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख स्टारर 'मिस्टर मम्मी' अब 18 नवंबर 2022 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यानी शाद अली द्वारा निर्देशित इस गुदगुदाने वाली कॉमेडी का आनंद लेने के लिए फैन्स को बस थोड़ा और इंतजार करना होगा। बता दें इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का प्यार मिला है। ये फिल्म टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित है।

इस ट्विस्टेड लाफ्टर राइड का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है। यह फिल्म भावनाओं, ड्रामा और ढेर सारी कॉमेडी से भरपूर पारिवारिक मनोरंजन है, जो निश्चित रूप से आपको हंसा हसां के लोटपोट कर देगी। पहले कभी नहीं देखे गए कॉन्सेप्ट के साथ इस फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत मिस्टर मम्मी हेक्टिक सिनेमा प्रोडक्शन और बाउंड स्क्रिप्ट पिक्चर्स लिमिटेड प्रोडक्शन की फिल्म है जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अहम भूमिका में नजर आयेंगे।शाद अली द्वारा निर्देशित 'मिस्टर मम्मी' टी-सीरीज, शिव अनंत और शाद अली द्वारा निर्मित है, जो अब 18 नवंबर को सिनेमाघरों में सबको एंटरटेन करेंगी ।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.