Thursday, Sep 28, 2023
-->
mukesh-chhabra-has-given-these-superstars-a-big-break-in-the-industry-

मुकेश छाबड़ा ने इन सुपरस्टार्स को दिया हैं इंडस्ट्री में बिग ब्रेक!

  • Updated on 4/10/2023

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। बॉलीवुड के ड्रीम मैन मुकेश छाबड़ा ने सही टैलेंट को चुनने या आउटसाइडर्स को मौका देने की बात आने पर बार-बार खुद को इस बिजनेस में बेस्ट साबित किया है। जहां उन्होंने कई एक्टर्स को कास्ट किया है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से और नियति को सही दिशा में फोलो करते हुए इंडस्ट्री में इसे बड़ा बना दिया है। लेकिन सबसे अहम बात यह थी कि टैलेंट को परखने की मुकेश छाबड़ा की पार की नजर ने इन एक्टर्स को अपने करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में काफी मदद की।

तो यहां है वो कुछ टॉप एक्टर्स ने नाम जिन्हें मुकेश छाबड़ा ने ब्रेक दिया था:

PunjabKesari

1. लेट सुशांत सिंह राजपूत: मुकेश छाबड़ा ने काई पो चे के लिए सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड का टिकट दिया था। यह निश्चित रूप से मुकेश छाबड़ा की पार की नजर थी जिसने भारतीय सिनेमा को एक ऐसे रत्न से परिचित कराया जिसने बाद में कई दिल जीते और कुछ सबसे शानदार प्रदर्शन दिए।

PunjabKesari

2. राजकुमार राव: राजकुमार राव ने भी काई पो चे से ही बॉलीवुड में एंट्री की थी, जो फिलहाल  इंडस्ट्री में बेस्ट एक्टर्स में से हैं। यह मुकेश छाबड़ा ही थे जिन्होंने राज कुमार राव के रूप में बॉलीवुड को एक और कलाकार सुपरस्टार दिया जो हर दिल अजीज है।

PunjabKesari

3. सान्या मल्होत्रा: महीनों की खोज, कई शहरों के दौरे, ऑडिशन और लगभग डेड-एंड्स होने के बाद, मुकेश छाबड़ा ने दंगल के लिए सान्या मल्होत्रा को बबिता की भूमिका के लिए कास्ट किया। आज, सान्या सबसे सफल एक्ट्रेसेज में से एक हैं और उन्होंने खुद को बाकी भीड़ से अलग बनाया है।

PunjabKesari

4. फातिमा सना शेख: दंगल के लिए गीता को फाइनल करना वाकई एक मुश्किल टास्क रहा होगा। खासतौर पर तब जब मुकेश छाबड़ा एक ओलंपिक चैंपियन के लिए कास्टिंग कर रहे थे। जबकि इस किरदार को निभाने वाले से उम्मीदें ज्यादा थीं, ड्रीम मैन मुकेश छाबड़ा ने इस भूमिका के लिए फातिमा सना शेख को कास्ट करके और उन्हें ये मौका देकर एक बड़ा अवसर दिया।

PunjabKesari

5. प्रतीक गांधी: 2020 की रिलीज़ स्कैम 1992 ने प्रतीक गांधी के लिए फिल्म इंडस्ट्री के बड़े दरवाजे खोल दिए और तब से उन्होंने पीछे पलट के नही देखा। यह मुकेश छाबड़ा की पसंद थी कि उन्होंने उन्हें दशक की भूमिका निभाने के लिए चुना और उनके जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता को जीवन भर का मौका दिया।

PunjabKesari

6. मृणाल ठाकुर: मृणाल ठाकुर, जो सफलता के मामले में हर दिन के साथ आगे बढ़ रही हैं, को मुकेश छाबड़ा ने सुपर 30 के लिए चुना, जिसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा चेहरा बना दिया। और अब वो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े नाम के तौर पर जानी जाती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.