Wednesday, Mar 29, 2023
-->
mukesh khanna angry on those spreading his death rumours warns of police action aljwnt

मौत की झूठी खबर सुनकर सोशल मीडिया पर फूटा मुकेश खन्ना का गुस्सा, बोले- घर में मां-बाप हैं कि नहीं?

  • Updated on 5/20/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में सोशल मीडिया पर अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की मौत की अफवाह फैल गई थी जिसके बाद लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी थी। जब इसकी खबर मुकेश खन्ना को लगी तो उन्होंने तुरंत ही सोशल मीडिया के जरिए इस खबर का खंडन किया और साथ ही इस तरह की अफवाह पर नाराजगी भी जाहिर की।

वहीं अब अभिनेता ने इस अफवाह को फैलाने वाले लोगों पर जमकर गुस्सा निकाला है। इतना ही नहीं, मुकेश खन्ना ने ऐसा करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी है। 

सोनू सूद ने कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर डॉक्टरों से पूछे अहम सवाल, आप भी सोचने पर हो जाएंगे मजबूर!

सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना ने लिखी ये बात
मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर इस अफवाह को लेकर जमकर गुस्सा निकाला है। उन्होंने अपनी एक पोस्ट में लिखा है 'किसने फैलाई मेरी मौत की झूठी खबर! बहन के निधन के शोक में सात दिन खामोश रहने के बाद आज अपनी खामोशी तोड़ रहा हूं, और पहला प्रश्न पूछ रहा हूं उस शख्स से या उन लोगों से जिन्होंने मेरी मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलाई।

क्या आपके घर में मां बाप भाई बहन दादा दादी है कि नहीं? अगर इनमें से एक की इस तरह झूठी खबर फैल जाए तो क्या संताप होगा आपको जानने वाले और दूर नजदीक रहने वाले आपके परिवारजनों को, शुभचिंतकों को। इसका इल्म है आपको?? कुछ कमजोर दिल वालों को सदमा तक पहुंच सकता है। जमीर नाम की कोई चीज है आपके अन्दर कि नहीं? संवेदनशीलता का थोड़ा सा जज्बा भी आपके अन्दर है कि नहीं? अगर होता तो आप कभी इस तरह की घिनौनी हरकतें नहीं करते। वो भी तब जब हम एक दूसरे के लिए स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं।

इसके पहले भी कई ऐक्टर्स की इस तरह की झूठी खबरें आपने पोस्ट की हैं। क्या मिलता है आपको? आपके सोशल मीडिया अकाउंट में व्यूज का कुछ इजाफा! कितनी घटिया सोच है आप लोगों की !!!

मैं पर्दाफाश करूंगा आप लोगों का और इसकी सजा आपको भुगतनी पड़ेगी। अपने विचार और वेदना प्रकट की है मैंने अपने इस वीडियो में। देखिए और फॉर्वर्ड मत कीजिए ऐसी अफवाहों को, बिना उनका सच जाने।।'

Radhe movie piracy मामले में 3 के खिलाफ FIR, 50 रुपये में बिक रही थी पायरेटेड कॉपी

कुछ दिनों पहले हुआ मुकेश खन्ना की बहन का निधन
कुछ दिनों पहले ही मुकेश खन्ना की बहन का निधन हो गया था। मुकेश खन्ना ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बड़ी बहन कमल कपूर का फेफड़े के संक्रमण के कारण निधन हो गया। अभिनेता (62) ने बुधवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में इस खबर को साझा किया। इससे एक दिन पहले उन्होंने अपने निधन की फर्जी खबरों का खंडन किया था। उन्होंने कहा कि उनकी बहन हाल ही में कोरोना वायरस से ठीक हुई थी लेकिन फेफड़ों में दिक्कत से जूझ रही थीं। खन्ना ने अपनी बहन की तस्वीरें पोस्ट करने के साथ लिखा, 'मैं कल घंटों तक मेरी मौत की झूठी खबर का सच बताने का संघर्ष करता रहा। लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है। आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गया, मैं काफी मर्माहत हूं।'

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी और भी दिलचस्प खबरें

comments

.
.
.
.
.