Saturday, Jun 03, 2023
-->
mukesh khanna on mee too campaign sosnnt

मुकेश खन्ना ने metoo को लेकर कहा- औरत है सारी समस्या की जड़...

  • Updated on 10/31/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अभिनेता मुकेश खन्ना (mukesh khanna) इन दिनों किसी ना किसी वजह से खूब खुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार (akshay kumar) की लक्ष्मी बॉम्ब (laxmmi bomb)को लेकर आपत्ती जताते हुए कहा था कि फिल्म का टाइटल काफी विवादित है। वहीं अब उन्होंने मीटू अभियान (meetoo campaign) को लेकर अपनी राय रखी है। 

अपनी फिल्म को लेकर अक्षय ने मानी मुकेश खन्ना की बात, शक्तिमान ने दिया ये रिएक्शन

मुकेश खन्ना ने metoo को लेकर कहा- औरत है सारी समस्या की जड़...
अभिनेता ने कहा कि 'मीटू जैसे मुद्दों को जन्म देने की जिम्मेदार सिर्फ महिलाएं ही हैं। मुकेश का कहना है कि दिक्कत तब शुरू हुई जब महिलाओं ने पुरुषों की बराबरी करने की ठानी और उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलने लगीं।'

मकेश आगे ये भी कहते हैं कि 'मीटू जैसे मुद्दे तब उठना शुरू हुए हैं जब महिलाओं ने रसोई घर छोड़ना शुरू कर दिया। घर को छोड़कर उन्होंने बाहर जाकर काम करना शुरू कर दिया। मुकेश का मानना है कि औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है। मुकेश कहते हैं, 'औरत का काम है घर संभालना, जो मैं कभी कभी बोल भी जाता हूं। परेशानी कहां से शुरू हुई है मीटू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। अब औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाने की बात करती हैं।' 

अक्षय की अपकमिंग फिल्म पर फूटा मुकेश खन्ना का गुस्सा, कहा- तलवारें निकल आएंगी...

अपनी फिल्म को लेकर अक्षय ने मानी मुकेश खन्ना की बात
बता दें कि मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया था जहां पहले तो उन्होंने लक्ष्मी बॉम्ब को बैन करने की मांग को खारिज कर दिया लेकिन फिल्म के टाइटल को विवादित बताया। जिसेक बाद खबर आई कि फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' से बदलकर लक्ष्मी रख दिया है। 

अब इसपर मुकेश खन्ना ने अपनी राय देते हुए कहा कि 'ऐसा पहले ही हो जाना चाहिए था। लेकिन चलो देर आए दुरुरस्त आए। मैं खुश हूं कि मेरी बात को मानते हुए अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का नाम बदल डाला। मुकेश खन्ना ने आगे ये भी कहा कि ये सब सोशल मीडिया की ताकत है। इसकी ताकत हमने पहली बार सुशांत सिंह राजपूत की डेथ केस में महसूस कर लिया था। इससे एक बात तो साफ है अब आगे भी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर किसी भी फिल्म का बेहूदा नाम रखने से बचेंगे, क्योंकि अब सबको समझ आ चुका है कि सोशल मीडिया की ताकत क्या होती है।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.