Friday, Dec 08, 2023
-->
mukesh khanna slams saif ali khan for his controversial statement sosnnt

Video: सैफ अली खान के रावण वाले बयान पर भड़कें शक्तिमान, कहा- मार खाओगे...

  • Updated on 12/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (saif ali khan) पिछले बीते दिनो अपने बयान को लेकर काफी विवादों में बने रहे है। सैफ ने अपनी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' (adipurush) में अपने रावण किरदार को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी थी जिससे कई लोगों को ठेस पहुंची थी। दरअसल, सैफ ने रावण का अच्छा पक्ष बताया था जिसके बाद बीजेपी नेता राम कदम ने आड़े हाथ लिया।

 एक्टर सैफ अली खान ने भगवान राम पर दिये विवादित बयान पर दी सफाई, मांगी मांफी

सैफ अली खान के रावन वाले बयान पर भड़कें शक्तिमान
वहीं हर मद्दों पर खुलकर अपने विचार रखने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना (mukesh khanna) ने भी अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जहां वह सैफ अली खान और उनके बयान की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मुकेश कहते हैं कि 'अभी भी जाने अनजाने में फिल्मकार फिल्मों के तूनीर से हमारे सनातन धर्म और उनके धार्मिक किरदारों पर बाण चलाने से बाज नहीं आ रहे। लक्ष्मी बम फटा नहीं, एक और हमला बोल दिया गया। मशहूर कलाकार सैफ अली खान ने एक इंटर्व्यू में एक आपत्तिजनक खुलासा किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

मुकेश आगे कहते हैं कि 'सैफ अली खान ने इस इंटर्व्यू में कहा कि 'महा बजट पर बनने वाली आदि पुरुष फिल्म में लंकेश रावण का किरदार निभाना उनके लिए बड़ा दिलचस्प रहेगा। उसमें रावण को बुरा नहीं बल्कि मानवीय और एंटर्टेनिंग दिखाया गया है। उसे हम दयालु बना देंगे। उसमें सीता हरण को न्यायोचित बताया जाएगा। पता नहीं सैफ को ऐसा क्यों लग रहा है कि ये इतना आसान है।लंकेश कोई गेंद नहीं जिसे आप जैसा चाहें बल्ला घुमा के मार दें। इसे मैं उनकी नादानी कहूं या मूर्खता ! उन्हें नहीं पता कि वो देश के करोड़ों भारतीयों की आस्था से खेल रहे हैं। या फिर ये कि उन्हें पता है फिर भी जानबूझकर बोल रहे हैं। या फिर इसे मैं उन अपने आप को बुद्धिजीवी कहंने वाले डिरेक्टर प्रडूसर का दुस्साहस कहूं जो अब भी ऐसी फिल्में बनाने की जुर्रत रखते हैं।'

'आदिपुरुष' में इस एक्ट्रेस को किया गया प्रभास की 'सीता' के लिए फाइनल

मुकेश ने आगे कहा कि 'फिर वही बात कहूंगा कि दूसरे किसी धर्म के किरदारों से ऐसा खेल खेल कर बताओ। अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा बना के पेश करो। मार खाओगे उनसे। राम रावण नहीं बन सकते। वैसे रावण राम नहीं। तो ये रावण को दयालु बनाने का खेल क्यों भई ? क्या इसमें भी कोई साजिश है ? या फिर इनलोगों का आज़माया हुआ फिल्म प्रमोशन। मैं नहीं कह सकता। जनता को खुद सोचना होगा।मुझे बुरा लगा इस लिए कह दिया। आप सब भी सोचिए कि आपको भी बुरा लगा या नहीं। आप सब सोचिए कि आपको भी बुरा लगा या ये लगा कि चलने दो क्या फर्क पड़ता है !! अगर ऐसा है तो बड़े ही शर्म की बात है हम सब के लिए। मुझे ना चाहते हुए भी कहना पड़ेगा हिंदू धर्म खतरे में है !!! ये दूसरे धर्म वाले हमेशा कहते रहते हैं। अब लगता है हमें भी कहना पड़ेगा।सावधान हो जाइए !!!'

उन्होंने ये भी कहा कि 'ब्रेकिंग न्यूज ये है कि सैफ ने लिखित माफी मांग ली है अपने वक्तव्य के लिए। वाह ! क्या बात है !! कहते हैं अंग्रेजों ने एक खूबसूरत शब्द बनाया है सॉरी । तीर मारो, बम चला लो, घूंसा मार दो और फिर कह दो 'सॉरी'। लेकिन हमें मंजूर नहीं। बोलने के पहले सोचा क्यों नहीं !!!! इस रावण कांड पर मैंने अपनी प्रतिक्रिया की एक छोटी सी विडीओ बनाई है।जिसे मैं आपसे शेयर करना चाहता हूं।' 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

सैफ की इब्राहिम को सलाह! रितिक जैसा बनें और सोशल मीडिया से दूर रहें

भगवान राम के अवतार में नजर आएंगे प्रभास तो रावण बनेंगे सैफ, ये है फिल्म Adipurush की रिलीज डेट

'सैक्रेड गेम्स' के बाद अब Netflix की इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं सैफ, कहानी को बताया शानदार

Video: करीना और सैफ संग वॉक पर निकले थे तैमूर, फैंस को देख भड़क उठे छोटे नवाब

औरतों को नींचा दिखाने पर इन बड़े सेलेब्स ने मुकेश खन्ना की लगाई क्लास

मुकेश खन्ना ने metoo को लेकर कहा- औरत है सारी समस्या की जड़...

अपनी फिल्म को लेकर अक्षय ने मानी मुकेश खन्ना की बात, शक्तिमान ने दिया ये रिएक्शन

अक्षय की अपकमिंग फिल्म पर फूटा मुकेश खन्ना का गुस्सा, कहा- तलवारें निकल आएंगी... 

जया बच्चन के 'थाली' वाले बयान पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- इंडस्ट्री किसी के बाप की नहीं है!

मुकेश खन्ना ने कपिल के शो को बताया 'वाहियात', कहा- शो पर घटिया हरकत करते हैं मर्द

 

comments

.
.
.
.
.