Tuesday, May 30, 2023
-->
mukhesh khanna shares story during the shooting of shaktimaan sosnnt

जब Shaktimaan हो गया था घायल, मुकेश खन्ना ने सुनाया सालों पुराना किस्सा

  • Updated on 4/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 90 के दशक बच्चों का फेवरेट टीवी सीरियल शक्तिमान (shaktimaan) को भला कौन भूल सकता है। भारत का पहला सुपरहीरो के नाम से मशहूर शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना (mukesh khanna) अपने किरदार के नाम से ज्यादा जाने जाते थे। वहीं हाल ही में एक्टर ने अपने फैंस के साथ एक पुराना किस्सा शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक बार शूटिंग के दौरान वह 100 फीट की ऊंचाई से गिर गए थें। 

Video: सैफ अली खान के रावण वाले बयान पर भड़कें शक्तिमान, कहा- मार खाओगे...

मुकेश खन्ना ने बताया सालों पुराना किस्सा
दरअसल, मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बता रहे हैं कि 'शक्तिमान खत्म होने के कुछ सालों बाद मुझे एक विज्ञापन शूट करना था जिसमें मुझे शक्तिमान के किदार में ही रहना था। इस एड को मशहूर स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल डायरेक्ट कर रहे थे जिन्होंने मेरे शो शक्तिमान में भी काम किया था। इस दैरान उन्होंने मुझे एक स्टंट करने को कहा जहां मुझे 100 फीट की ऊंचाई से लैंड करना था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

उन्होंने आगे कहा कि 'रिहर्सल के वक्त जैसे ही मैं नीचे आ रहा था, मैं जमीन पर गिरा पड़ा। मुझे बहुत दर्द हुआ और सेट पर खलबली मच गई। हालांकि कुछ समय का ब्रेक  लेने के बाद मैंने दोबारा से स्टंट किया। लेकिन शूटिंग खत्म होने के बाद जब मैं मैं डॉक्टर के पास गया तो उन्होंने बताया कि मेरे पैर की हड्डी टूट गई है। इसके बाद मैं कई दिनों तक व्हीलचेयर पर ही रहा और तपड़ा था।' 

औरतों को नींचा दिखाने पर इन बड़े सेलेब्स ने मुकेश खन्ना की लगाई क्लास

वहीं बता दें कि मुकेश खन्ना ने MeToo मूवमेंट पर अपनी राय रखते हुए कहा था कि दिक्कत तब शुरू हुई जब महिलाओं ने पुरुषों की बराबरी करने की ठानी और उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलने लगीं।' मकेश आगे ये भी कहते हैं कि 'मीटू जैसे मुद्दे तब उठना शुरू हुए हैं जब महिलाओं ने रसोई घर छोड़ना शुरू कर दिया। घर को छोड़कर उन्होंने बाहर जाकर काम करना शुरू कर दिया।

मुकेश का मानना है कि औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है। मुकेश कहते हैं, 'औरत का काम है घर संभालना, जो मैं कभी कभी बोल भी जाता हूं। परेशानी कहां से शुरू हुई है मीटू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। अब औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाने की बात करती हैं।' 

comments

.
.
.
.
.