Friday, Jun 02, 2023
-->
multinational-retail-corporation-will-work-with-deepika-padukone

बहुराष्ट्रीय रिटेल कॉर्पोरेशन ने दीपिका पादुकोण से मिलाया हाथ, महिलाओं के लिए करेंगी ये काम

  • Updated on 10/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय रिटेल कॉर्पोरेशन में से एक, वॉलमार्ट कनाडा ने कनाडा में महिलाओं के भारतीय कपड़ो को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण से हाथ मिलाया है। अभिनेत्री की गोलबल लोकप्रियता को मद्देनजर रखते हुए, इस बहुराष्ट्रीय ब्रांड ने कनाडा में महिलाओं के फैशन को बढ़ावा देने के लिए  दीपिका पादुकोण को 'आल अबाउट यु' ब्रांड से जोड़ लिया हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

this festive season celebrate with @allaboutyoufromdeepikapadukone ✨✨✨

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Oct 18, 2018 at 5:16am PDT

न केवल ग्लोबल रिटेलर दीपिका को अपने ब्रांड से जोड़ रहे है बल्कि भारतीय ब्रांड भी अभिनेत्री को अपने ब्रांड का चेहरा बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है जिसकी गवाही मिंत्रा ब्रांड है। प्रतिबद्धता, समर्पण और अभिनेत्री की विशाल पहुंच को ध्यान में रखते हुए, दीपिका पादुकोण को ब्रांड का एक पसंदीदा चेहरा माना जाता है और ये ही वजह आज दीपिका 20 अत्यधिक प्रतिष्ठित ब्रांड को एंडोर्स करती है।

Pics: इस हफ्ते इंस्टाग्राम पर इन सितारों ने मचाई सनसनी

दीपिका पादुकोण ने सुपरहिट "पद्मावत" के साथ साल की धमाकेदार शुरुवात की थी। इस फिल्म के साथ अभिनेत्री ने न केवल दर्शकों का दिल जीता लिया था बल्कि रानी पद्मिनी के अपने उपयुक्त किरदार के लिए भी प्रशंसा का पात्र बनी हुई है। 100 करोड़ क्लब की रानी के रूप में प्रसिद्ध, दीपिका पादुकोण की 7 फिल्में 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना चुकी हैं, जबकि उनकी हालिया रिलीज पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on May 14, 2018 at 1:57am PDT

इस साल टाइम्स की 100 प्रभावशाली लोगो की सूची में शामिल होने वाली एकमात्र अभिनेत्री का खिताब अपने नाम कर के दीपिका सबको गर्वित महसूस करवा चुकी है। साल की विशालकाय फिल्म "पद्मावत" में अपने शानदार अभिनय के लिए प्रतिष्ठित 'क्रिएटिव पर्सनिलिटी ऑफ द इयर अवार्ड' से सम्मानित होने पर दीपिका जीक्यू इंडिया के डिजिटल कवर पर भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।

Trailer: कई विवादों से घिरी सनी देओल-साक्षी तंवर की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ को मिली हरी झंडी

इतना ही नहीं, दीपिका पादुकोण हाल ही में ELLE और फेमिना पत्रिका के कवर पर भी छाई हुई थी। कमर्शियल इंडस्ट्री में भी दीपिका एक पसंदीदा चेहरा है और ये ही वजह है कि आज वह सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री में से एक है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.