Thursday, Mar 30, 2023
-->
mumbai building collapse bollywood reaction on the accident

मुंबई में इमारत गिरने से बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

  • Updated on 7/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दक्षिण मुंबई के डोंगरी (Dongri) इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला आवासीय इमारत गिर गयी जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हैं। मलबे में 40- 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। बता दें इस पर अब बॉलीवुड स्टारर्स ने दुख जताया है और घायल लोगों के ठिक होने के लिए प्रार्थना की है। 

Video: सपना ने सावन में किया भोले को याद, कहा- 'ॐ नमः शिवाय'

इन बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख
आयुष्मान खुराना (Ayushmaan Khurana), परिणिती चोपड़ा (Parineeti Chopra) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने ट्वीट कर अपना दुख जताया है।

बीएमसी के आपदा प्रबंधन ने कही ये बात
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार डोंगरी में टंडेल मार्ग पर स्थित भूतल के अतिरिक्त चार मंजिल वाली इस ‘केशरबाई बिल्डिंग’ का एक बड़ा हिस्सा सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गिर गया।

OMG! अपने चहेते सितारों को बुजुर्ग होता देख नहीं पहचान पाएंगे आप

 पुलिस ने दी हादसे के बारे में बताई ये बात
वहीं बता दें पुलिस ने बताया कि हादसे में अभी तक दो लोगों की मौत हुई है और तीन अन्य घायल हुए हैं। बेहद घनी आबादी और संकरी सड़कों वाले इलाके में स्थित इस इमारत में काफी लोग रह रहे थे। इसके मलबे में 40- 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

दमकल विभाग, मुंबई पुलिस और निकाय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन संकरी सड़कों के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं और मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं।

Nach Baliye 9 की डांस प्रैक्टिस के दौरान श्रेनु पारिख ने राहुल महाजन को जड़ा जोरदार चांटा

एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पा रही है, उसे 50 मीटर की दूरी पर खड़ा करना पड़ा। इस इमारत का मालिकाना हक महाराष्ट्र आवास एवं विकास प्राधिकरण के पास है। संस्था के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें भी मौके पर पहुंच गयी हैं।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.