Friday, Jun 02, 2023
-->
mumbai city civil court grants interim relief to salman khan in case against krk aljwnt

KRK vs Salman Khan Case: सलमान खान को मिली अंतरिम राहत, कोर्ट ने दिया ये ऑर्डर

  • Updated on 6/25/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केआरके (KRK) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच शुरू हुआ विवाद कोर्ट पहुंच चुका है। सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस किया था जिस पर सुनवाई करते हुए मुंबई कि सिटी सिविल कोर्ट ने अंतरिम आर्डर जारी किया है।

इस अंतरिम ऑर्डर के मुताबिक अब केआरके सलमान खान के खिलाफ कोई भी वीडियो, पोस्ट या फिर कोई भी अभद्र कंटेट जारी नहीं कर सकते हैं। सिटी सिविल कोर्ट के जज सीवी मराठे ने कहा इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा 'प्रतिष्ठा और सम्मान अच्छे व्यक्ति के लिए सुरक्षा और स्वतंत्रता के समान है।'

सलमान के बाद KRK ने लिया विद्या बालन से पंगा, ट्वीट कर कही ये बात

सलमान के वकील ने दी ये दलील
कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए सलमान खान के वकील प्रदीप गांधी के कहा- 'सलमान को लेकर केआरके ने कई सारे पोस्ट किए जो कि बहुत ही अपमानजनक थे। ये बात सही है कि फिल्म 'राधे' पर कमेंट करने पर कोई किसी को नहीं रोक सकता लेकिन अभिनेता पर व्यक्तिगत आरोप लगाना गलत और आधारहीन है।'

मीका सिंह के बाद अब KRK ने बनाया ऐसा गाना, यूट्यूब ने लिया ये एक्शन!

केआरके के वकील का ये था कहना
सलमान के वकील की दलीलों पर केआरके के वकील मनोज गडकरी ने कहा- 'क्योंकि सलमान एक पब्लिक फिगर हैं इसलिए वह क्रिटिसिज्म के दायरे में भी आते हैं। केआरके एक फिल्म क्रिटिक हैं इसलिए उन्होंने फिल्म 'राधे' को लेकर सिर्फ अपनी रिव्यू दिया था।' इसके साथ ही केआरके के वकील ने कोर्ट में अभिव्यक्ति की आज़ादी की भी बात रखी। 

मीका सिंह का बड़ा दावा- देश में डेढ़ साल के बैन है KRK, कभी लौटकर नहीं आ सकता भारत

जानिए जज का क्या था कहना
दोनों ही पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जज ने एक अंतरिम आर्डर पास करते हुए कहा, 'हर व्यक्ति अपने नाम से जाना जाता है। समाज में उनके नाम की कोई वैल्यू हो ना हो, लेकिन उस व्यक्ति के लिए यह सब कुछ होता है इसलिए अच्छा नाम होना बहुत जरूरी होता है।'

सलमान के बाद KRK ने बॉलीवुड को लिया आड़े हाथ, कहा- मैं दूसरा सुशांत नहीं बनूंगा

ऐसे शुरू हुआ केआके के साथ विवाद
दरअसल फिल्म राधे की रिलीज के बाद केआरके ने फिल्म का रिव्यू किया था और उसे उन्होंने ट्वीट करते हुए फिल्म की काफी बुराई की थी। इसके बाद सलमान खान ने केआरके के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है। इसकी जानकारी खुद केआरके ने अपने ट्विटर के जरिए दी। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने कई बार कहा है कि मैं किसी भी ऐसे एक्टर या प्रोड्यूसर की फिल्म रिव्यू नहीं करता हूं जो मुझे ऐसा करने से मना करते हैं। सलमान खान ने मेरे खिलाफ फिल्म 'राधे' का रिव्यू करने के लिए मानहानि का केस किया है जिसका मतलब है कि मेरे रिव्यू से उन्हें काफी फर्क पड़ रहा है। इसलिए अब मैं सलमान खान की किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा। आज मेरा आखिरी वीडियो रिलीज हो रहा है।'

इसके साथ ही केआरके ने लीगल नोटिस की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'डियर सलमान खान, ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं रिव्यू अपने फॉलोवर्स के लिए देता हूं और अपना काम करता हूं। मुझे अपनी फिल्म रिव्यू करने से रोकने से बेहतर है कि आप बेहतर फिल्में बनाएं। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। केस के लिए शुक्रिया।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.