Tuesday, May 30, 2023
-->
mumbai forensic lab big mistake drug test of sushant singh rajput viscera was not done aljwnt

सुशांत केस में बड़ी लापरवाही का हुआ खुलासा, विसरा जांच में नहीं किया गया ड्रग्स टेस्ट

  • Updated on 9/30/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में अब हर किसी को एम्स पैनल और सीबीआई की आखिरी रिपोर्ट का इंतेजार है। मंगलवार को जहां एक तरफ एम्स पैनल ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी जिसमें ये साफ हो गया है कि सुशांत के शरीर में किसी भी तरह का कोई जहर नहीं पाया गया है, वहीं दूसरी तरफ अब मुंबई फोरेंसिक लैब की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

जी हां, मुंबई फोरेंसिंक लैब द्वारा सुशांत के विसरा का ड्रग्स टेस्ट ही नहीं किया गया, जिसके कारण लैब को पता ही नहीं है कि सुशांत को ड्रग्स दिया गया था या नहीं। आपको बता दें, ड्रग्स का पता लगाने के लिए लैब को सुशांत के विसरा का हाई प्रेशर थीन लेयर क्रोमैटोग्राफी टेस्ट करना था लेकिन इसे ना करते हुए लैन ने सिर्फ रूटीन विसरा जांच की थी।

सुशांत केस: विसरा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, एक्टर के शरीर में नहीं पाया गया जहर लेकिन...

मुंबई लैब की लापरवाही की होगी जांच
सुशांत केस में मुंबई लैब द्वारा की गई इस बड़ी लापरवाही की जांच अब मुंबई एफएसएल द्वारा की जाएगी कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। मुंबई लैब द्वारा की गई इस लापरवाही के बाद इस केस में कई और सवाल खड़े होने लगे हैं। आपको बता दें, एम्स पैनल भी मुंबई लैब द्वारा की गई इस लापरवाही पर सवाल उठा रहा है। 

सुशांत केस में अब होगा सच का खुलासा, AIIMS ने CBI को सौंपी रिपोर्ट

सुशांत के परिवार ने रिया पर लगाए हैं जबरन ड्रग्स देने के आरोप
सुशांत के परिवार ने रिया पर ये भी आरोप लगाया है कि वो सुशांत को जबरदस्ती बिना उनकी जानकारी के ड्रग्स दे रहीं थीं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.