Monday, Sep 25, 2023
-->
music company yoodlee films

अपनी अगली फिल्म 'आगरा' के लिए यूडली फिल्म्स ने ‘तितली’ फेम कानू बहल से मिलाया हाथ

  • Updated on 7/20/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। यूडली फिल्म्स को लगातार क्वालिटी सिनेमा बनाने के लिए जाना जाता है, इन फिल्मों को आलोचकों ने सराहा है और इन्होंने करोड़ों दर्शकों के दिलों को छुआ है। अब यूडली फिल्म्स ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की है। आगरा ’शीर्षक से बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन कानू बहल करेंगे, जिनकी पहली फिल्म 'तितली’ ने दुनिया भर के दर्शकों और आलोचकों का ध्यान आकर्षित किया। कानू बहल की पहली फिल्म 'तितली' ने स्टोरीटेलर के रूप में मजबूती से अपनी साख बनाई है जिसको दुनिया भर में बड़े पैमाने पर आलोचनात्मक प्रशंसा मिली है।

Navodayatimes

'तितली' कान फिल्म महोत्सव के 2104 संस्करण सहित दुनिया भर के बीस से अधिक प्रमुख फिल्म फेस्टीवल्स में गई और विभिन्न श्रेणियों में कई पुरस्कार जीते। कानू की अगली फिल्म होने की वजह से 'आगरा' आने वाले महीनों में दर्शकों के लिए कौतुहल का विषय है। 

राहुल रॉय की 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी, इस फिल्म में आएंगे नजर

प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी 'आगरा' से टैलेंटेड राहुल रॉय वापसी कर रहे हैं। फिल्म में प्रियंका बोस, मोहित अग्रवाल और रूहानी शर्मा, विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं है। 'आगरा' एक बिखरे हुए परिवार के भीतर (सेक्सुअल डायनामिक्स) यौन गतिशीलता जैसे विषय को बयाँ करती है। ऐसे देश में जहाँ इस तरह के संवेदनशील विषयों को शायद ही कभी उठाया जाता है, कानू बहल की यह फिल्म परिवार के सदस्यों के साथ सेक्सुअल पॉलिटिक्स और उनके अंतर्वैयक्तिक संबंधों में विलय के परिणाम पर एक ताजगी भरी प्रस्तुति है। 
निर्देशक कानू बहल कहते हैं, "आगरा एक ऐसे परिवार की कहानी है जो ऊर्जा और जिंदादिली से भरपूर है। यह भीड़ से भरी हुई तेजी से बढ़ती दुनिया में खुद के लिए जगह की तलाश है, एक शख़्स के सेक्सुअल सफर की तलाश है। यूडली फिल्म्स जैसे एक प्रोडक्शन हाउस का आगे आकर इस प्रोजेक्ट को समर्थन देने से मुझे उनके सार्थक सिनेमा (ऐसा सिनेमा जो प्रसंगिक हो व जिसका कंटेंट अनूठा हो) बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता में विश्वास दिलाता है।'

एक बार फिर बड़े पर्दे पर मैजिक क्रिएट करने आ रहे हैं दीपिका-रणबीर

वीपी फिल्म्स एंड टेलीविजन सारेगामा इंडिया और यूडली फिल्म्स के निर्माता सिद्धार्थ आनंद कुमार कहते हैं, "आगरा ने यूडली फिल्म्स की क्वालिटी सिनेमा को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जारी रखी है जिसके लिए अच्छी स्क्रिप्ट सबसे अहम है। अपनी पसंद के विषयों में निडर होना और दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ में शुमार होना जिसकी पहचान बन गई है। कानू बहल जैसी प्रतिभा के साथ इस रोचक कहानी को स्क्रीन पर पेश करना सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक ट्रीट जैसा है।"
'आगरा' की शूटिंग खूबसूरत आगरा शहर और उसके आसपास के इलाकों में की जाएगी और यह फिल्म इसी महीने फ्लोर पर चली जाएगी। फिल्म के अगले साल तक सिनेमाघरों में पहुँचने की उम्मीद है। 

सात समुंदर पार 'तमाशा' के सेट पर दीपिका से मिलने पहुंचे थे रणवीर, अब हो रही है फोटो वायरल

यूडली फिल्म्स के बारे में :
फिल्म का निर्माण यूडली फिल्म्स द्वारा किया गया है जिसने निडर फिल्म निर्माण के मंत्र को अपनी ब्रांड फिलॉसफी के तौर पर अपनाया है। यूडली फिल्म्स कंटेंट-आधारित फिल्मों के निर्माण और रिलीज करने के अपने वादे पर कायम है, चाहे वह 'अज्जी' हो, 'कुछ भीगे अल्फाज' , 'बृजमोहन अमर रहे', 'आश्चर्यचकित' हो या फिर इस साल जल्द रिलीज होने वाली फिल्में 'हब्बदी', 'एक्सोन' और 'छोटे नवाब'। यूडली फिल्म्स ने 'बृजमोहन अमर रहे' के साथ नेटफ्लिक्स ओरिजिनल और 'अज्जी', 'कुछ भीगे अल्फाज' और 'आश्चर्यचकित' जैसी फिल्मों के साथ ओटीटी प्लेटफार्मों पर भी दस्तक दी है, जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रमिंग कर रही है। इस साल उनकी पिछली 2 फिल्में 'हामिद' और 'नोबलमैन' को आलोचकों और दर्शकों ने समान रूप से सराहा।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.