Friday, Dec 08, 2023
-->
My Competition has always been with myself, says Sunny Singh

अपकमिंग फिल्मों पर बात करते हुए सनी सिंह ने कहा 'मेरा कॉम्पिटिशन हमेशा खुद से रहा है'

  • Updated on 1/4/2023

 नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह अपनी एक्टिंग और डैशिंग लुक से लोगों को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। एक्टर के फैंस उनके हर अंदाज पर अपनी जान छिड़कते है। सनी ने अपनी डेब्यू फिल्म 'दिल तो बच्चा है जी' से लेकर 'प्यार का पंचनामा 2' तक बेहद शानदार फिल्मी सफर तय किया है। लोग उनकी एक्टिंग और कॉमेडी करने की स्टाइल को बेहद पसंद करते आए हैं।   

बता दें कि 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म में शामिल कई कलाकार साल 2023 में अपनी फिल्मों की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। यहां अभिनेता इस बारे में खुलकर बता रहे हैं कि वह अपनी हर फिल्म के लिए खुद को कैसे तैयार करते है। अभिनेता का कहना है कि “मेरी प्रतिस्पर्धा हमेशा खुद से रही है। मेरे लिए स्क्रिप्ट में बहुत सी चीजें मायने रखती है। जैसे पूरी फिल्म की कहानी, आपका किरदार और उनकी सोच, फिल्म में और अन्य किरदारों के साथ क्या हो रहा है यदि पता हो, तो आप  खुद से जानते हैं कि आपको अपनी भूमिका कैसे निभानी है।'

इस साल एक्टर को उनके फैंस दो बड़ी फिल्मों में देखने वाले हैं। जो उनके के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। सनी फिल्म  'आदिपुरुष' के अलावा, अभिनेता संजय दत्त और सिंगल सलमा के साथ 'द वर्जिन ट्री' में भी दिखाई देने वाले हैं। जहां वह हुमा कुरैशी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे।

comments

.
.
.
.
.