Saturday, Apr 01, 2023
-->
naatu naatu song lyricist chandrabose reveal he took 19 months to write this song

अवॉर्ड मिलने पर चंद्रबोस ने कहा 'कड़ी मेहनत रंग लाई' ,नाटू-नाटू को लिखने में लगा था इतना समय

  • Updated on 1/12/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 'नाटू-नाटू' सॉन्ग ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। अवॉर्ड लेते वक्त गाने के कंपोजर एमएम कीरावानी बेहद भावुक हो गए थे। कंपोजर ने गाने के लिए पूरी टीम को बधाई दी है। फिल्म को अवॉर्ड मिलने के बाद से स्टार्स से लेकर फैंस ने पूरी टीम को ढे़र सारी बधाई दी हैं। अवॉर्ड मिलने के बाद से पूरी साउथ इंडस्ट्री में खुशी की लहर है। ऐसे में 'आरआरआर' के गाने नाटू-नाटू को लिखने वाले गीतकार चंद्रबोस ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस गाने को लिखने में उन्हें कितना समय लगा था।

नाटू-नाटू को अवॉर्ड मिलना यादगार पल
चंद्रबोस ने बताया कि "नाटू-नाटू' को मिले सम्मान से वे बेहद खुश हैं। मेरे लिए ये बहुत यादगार पल हैं। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। इस बात की कल्पना मैंने सपने में भी नहीं की थी।"

सॉन्ग लिखने में लगे 19 महीने
गीतकार अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि "सबसे पहले तो मैं एसएस राजामौली और एमएम कीरवानी को फिल्म के लिए मुझे गीत लिखने का मौका देने के लिए ह्रदय से धन्यवाद करना चाहता हूं। गाना बनाने में मुझे बहुत समय लगा। मैंने करीब 90 प्रतिशत गाना तो आधे दिन में लिख लिया था लेकिन बाकी दस प्रतिशत गीत को लिखने में मुझे 19 महीने यानी एक पूरा साल और सात महीने का लंबा समय लगा। किंतु आज मेरे प्रयास, धैर्य और कड़ी मेहनत की फल मुझे मिला है।"

विदेश में हुई गाने की शूटिंग
'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' की शूटिंग विदेश में हुई थी। इस सॉन्ग को यूक्रेन के मरिंस्की पैलेस में फिल्माया गया है। गाने में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने बहुत एनर्जेटिक डांस किया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। बता दें कि इस गाने को हिंदी में राहुल सिप्लिंगुंज और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है।

comments

.
.
.
.
.