नई दिल्ली टीम डिजिटल। लोकप्रिय कपल डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' (Nacg baliye) का आगामी सीजन बस शुरू ही होने वाला है। इस शो को हाल ही में अभूतपूर्व ढंग से लॉन्च किया गया, जोकि भारतीय टेलीविजन के इतिहास में डांस रियलिटी शो के सबसे बड़े लॉन्च के तौर पर उभरा। वहीं इस शो को लेकर जोश हाई था और इसी के चलते, शो के प्रतिभागी – अनिता हसनंदानी (Anita Hassnandadi), उर्वशी ढोलकिया (Urvashi dholakiya) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal aditya singh) ने सपनों की नगरी मुंबई के विभिन्न क्लबों का दौरा किया।
इतना ही नहीं, उन्होंने सबसे अधिक लक्जुरियस कारों में शानदार राइड का भी आनंद उठाया। ये सितारे वर्सोवा सोशल से अँधेरी के हार्ड रॉक कैफे गए, जहां यह शो लॉन्च किया गया। इस अभूतपूर्व इवेंट लॉन्च से शो के निर्माताओं ने शो की श्रेणी और भी उच्च कर दी है। नच बलिए सीजन 9 पूरी तरह से इंडस्ट्री की चमक और ग्लैमर की बात करता है, और शो की थीम का अनुसरण करते हुए, हमारे भाग्यशाली प्रतिभागी एक से दूसरे क्लब में गए।
यहाँ उन्होंने अपने फैन्स से मुलाकात एवं बातचीत की और जम कर नाचे. इसके बाद से उन्हें अब सीजन की मांग के अनुसार कठिन शेड़यूल एवं सख्त रिहर्सल के दौर से गुजरना होगा। के कठिन और बीजी शेड्यूल में तथा लगातार की कठिन डांस प्रैक्टिस में व्यस्त हो जाएंगे।
शो के अपने पसंदीदा प्रतिभागियों की खबर तो पहले ही फैंस तक पहुंच चुकीहै और जब उन्होंने अपने इन पसंदीदा प्रतिभागियों जैसे अनीता, उर्वशी और विशाल को मुंबई के विभिन्न क्लबों में देखा और मुलाकात की तो उनकी खुशी एवं रोमांच की कोई सीमा नहीं रही।
नच बलिए 9 के निर्माता सलमान खान हैं और इस बार यह शो ग्लैमर से भरपूर रहेगा, और किसी भी डांस रियलिटी शो के सभी पुराने सीजन से ज्यादा बेहतर होगा। इस बार कॉन्सेप्ट में अनूठे ट्विस्ट के कारण यह आगामी शो सबसे आकर्षक एवं दिलचस्प होने वाला है। नए ट्रैक के अनुसार, नच बलिए 9 में पांच एक्स-कपल्स और पांच मौजूदा कपल्स होंगे जोकि प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने के लिए आपस में मुकाबला करेंगे।
नच बलिए 9 का प्रसारण 19 जुलाई से हर शनिवार और रविवार आरंभ होने के लिए तैयार है।
Adipurush New Song: इंटरनेट पर गूंज रहा है 'राम सिया राम', फैंस हुए...
कांग्रेस आलाकमान मजबूत है, किसी नेता की हिम्मत नहीं कि पद मांगे:...
इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण सच्चा सामाजिक न्याय और सच्चा सेकुलरिज्मः PM...
दिल्लीः साहिल ने साक्षी पर चाकू से किए 40 वार, सिर पत्थर से कुचला
सुनील शेट्टी ने Underworld को लेकर किया Shocking खुलासा, कहा- 'रोज...
कैटरीना के गाने पर डांस करते-करते Rakhi Sawant पर गिर पड़े Vicky,...
नये संसद भवन में 'अखंड भारत' के भित्ति चित्र की लोगों ने सराहना की
PM मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, स्थापित किया सेंगोल
नए संसद भवन में गूंजे ‘मोदी-मोदी, भारत माता, जय श्रीराम और हर-हर...
मोहल्ला क्लीनिक फ्लॉपः दिल्ली में लोगों को नहीं मिल पा रहा उचित इलाज