Sunday, Oct 01, 2023
-->
nakuul mehta son covid positive sosnnt

Nakuul Mehta के 11 महीने के बेटे को हुआ कोरोना, ICU में कराना पड़ाथा एडमिट

  • Updated on 1/4/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम नकुल मेहता (Nakuul Mehta) इस वक्त मुश्किल भरे वक्त से गुजर रहे हैं। दो हफ्ते पहले खबर आई कि नकुल कोरोना पॉजिटिव हैं, इसके बाद उनकी पत्नी जानकी पारेख (Jankee Parekh) भी कोरोना से संक्रमित पाई गईं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jankee Parekh Mehta (@jank_ee)

वहीं अब जो खबर सामने आई है, वह काफी निराश करने वाली है। बताया जा रहा है कि अब उनके 11 महीने के बेटे सूफी (Sufi) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी जानकी पारेख ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे धीरे-धीरे उनके बेटे की तबीयत खराब होने लगी थी। इस खबर के बाद उनके फैंस सूफी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

‘मैंने सोचा भी नहीं था’
बेटे की तस्वीरें शेयर करते हुए जानकी ने लिखा, ‘मुझे कहीं न कहीं हमेशा से ही पता था कि कोविड जैसा वायरस, देर सवेर ज्यादातर लोगों को चपेट में ले लेगा। लेकिन बीते हफ्ते कुछ ऐसा हुआ जो मैंने सोचा ही नहीं था।’ मेरे जीवन के सबसे मुश्किल दिन जानकी ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘आप में से अधिकतर लोगों को पता है कि मेरे पति दो हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। कुछ ही दिनों बाद मेरे में भी कोरोना के लक्षण दिखे। मुझे लगा कि बहन की शादी में शामिल न होना सबसे खराब है लेकिन, कोरोना ने बताया कि इससे बुरा भी हो सकता है। मुझे नहीं पता था कि आने वाले हफ्ते मेरे जीवन के सबसे मुश्किल दिन होंगे।’

छोटे बच्चे को कैसे मिली इतनी ताकत?
जानकी आगे लिखती हैं, ‘मेरे कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सूफी को भी बुखार आने लगा। काफी कोशिशें की लेकिन वो कम नहीं हो रहा था। हम आधी रात को उसे अस्पताल ले गए थे, उसका बुखार 104.2 से अधिक हो गया था। मेरे बच्चे ने आई.सी.यू. में बेहद कठिन दिन गुजारे। एम्बुलैंस से अस्पताल ले जाने से लेकर शरीर का तापमान कम करने के लिए ब्लड टैेस्ट करने से लेकर, आर.टी.पी.सी.आर., एंटीबायोटिक्स और फिर इंजैक्शन लगाने तक। मुझे हैरानी होती है कभी-कभी कि छोटे से इंसान को इन सबका सामना करने की ताकत कैसे मिली?’

3 दिन बाद बुखार उतरा
जानकी ने पोस्ट में आगे बताया, ‘तीन दिन के बाद आखिरकार सूफी का बुखार उतरा। अस्पताल में बेटे को अकेले संभालते हुए मैं बुरी तरह थक गई थी। वहीं मुझे इस बात का भी अहसास हुआ कि थकान की एक बड़ी वजह मेरा पॉजिटिव होना भी था।’ पोस्ट में जानकी ने अस्पताल और स्टाफ को शुक्रिया कहा है। जानकी ने अपनी नैनी को भी धन्यवाद दिया है, जिन्होंने कोविड आई.सी.यू में उनके बच्चे की देखभाल की।  

गौरतलब है कि गुजरे सोमवार को अभिनेता जॉन अब्राह्म ने जानकारी दी थी कि उन्हें और उनकी पत्नी को कोरोना संक्रमण हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने इस समय सभी माता-पिता से अपने बच्चों को घर से बाहर ना जाने देनें की गुजारिश की है क्योंकि ना तो उन्हें वैक्सीन लगी है और ना ही छोटे बच्चे मास्क पहनते हैं। ऐसे में उनका घर से निकलना काफी मुश्किल हो सकता है।

comments

.
.
.
.
.