Saturday, Sep 30, 2023
-->
namrata-shirodkar-visits-sonali-bendre-in-newyork

नम्रता शिरोडकर पहुंची सोनाली से मिलने, कहा- जल्द करेंगी वापसी

  • Updated on 11/1/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कैंसर से लगातार जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे पिछले कई दिनों से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड के कई सितारे इस कठिन घड़ी में उनका हौसला बढ़ाने उनसे मिलने न्यूयॉर्क आए थे। वहीं उनसे मिलने अब नम्रता शिरोड़कर भी पहुंची हैं।

Navodayatimes

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि 'सोनाली एक स्ट्रांग महिला है। इस मुश्किल समय में भी उन्होंने खुद को फिट रखा है। उन्होंने मुझे अपनी बीमारी की पूरी कहानी सुनाई और साथ ही यह भी बताया कि इस समय किस चीज से उन्हें सबसे ज्यादा ताकत मिलती है। हमने साथ में काफी अच्छा समय बिताया। वह अब अपने सामान्य जीवन में लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह जल्द ही ठीक होकर भारत लौटेंगी।

 Zero: पोस्टर में व्हील चेयर पर दिखीं अनुष्का, कैटरीना संग शाहरुख ने किया रोमांस

वहीं नम्रता इस वक्त न्यूयॉर्क में अपने पति महेश बाबू और बच्चों के साथ छुट्टियां मना रही हैं। बता दें कि नम्रता से पहले सोनाली से मिलने प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर, सुजैन खान, नीतू सिंह पहुंचे थें।

बता दें कि सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह न्यूयॉर्क में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में नजर आ रही थीं।

साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'आत्मा को ठीक करने और खिलाने के लिए संगीत के जैसा कुछ भी नहीं, धन्यवाद।' जो तस्वीर उन्होंने साझा कि थी उसमें वह सरोद वादक उस्ताद, अमजद अली खान और उनके बेटे अमान और आयन अली बंगश के साथ नजर आ रही थें। 

ईशान ने फैमिली संग मनाया अपना 23वां बर्थडे, जाह्नवी कपूर भी आईं नजर

इससे पहले उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ भी एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह प्रियंका के साथ मस्ती करते हुए दिख रही थीं।

साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था कि 'मेरे पति गोल्डी मुंबई चले गए हैं। मैं बहुत अकेला महसूस कर रही थी, लेकिन मेरा हौसला बढ़ाने के लिए मेरी दोस्त प्रियंका मेरे साथ है।' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.