Sunday, Jun 04, 2023
-->
nana-patekar-bdy-special

Bdy spcl: जब रेप सीन पर लोगों ने बजाई तालियां तो नाना ने छोड़ दिया शो

  • Updated on 12/31/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर (nana patekar) आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। लंबे समय से बॉलीवुड (bollywood) पर राज करते आ रहे नाना के अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। लेकिन काफी कम लोग उनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं। तो चलिए आज हम आपको उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास किस्से शेयर करेंगे।

नाना जब महज 9 साल के थे तो उन्होंने पहला जॉब किया था जिसके लिए उन्हें महीने के 35 रुपय मिलते थे और एक वक्त का खाना भी दिया जाता था। 

एक बार फिर तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर बोला हमला, अदालत में दायर की ये याचिका

अपनी शादी में खर्चे थे महज 750 रुपय खर्च
वहीं उन्होंने अपनी शादी में महज 750 रुपय खर्च किए थे। जी हां, उन्होंने थिएटर आर्टिस्ट नीलू से शादी की थी। लेकिन अफसोस अब दोनों साथ में नहीं रहते हैं। हालांकि कि दोनों ने तालाक तो नहीं लिया है, वो अभी भी एक-दूसरे का हाल-चाल लेते रहते हैं।

वहीं सबसे दिलचस्प बात बता दें कि नाना कभी फिल्में देखने थिएटर नहीं जाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आजतक अपनी भी कोई फिल्म सिनेमाघर में नहीं देखी। नाना के अनुसार, उन्हें जब भी समय मिलता है तो वो घर पर ही कोई भी पुरानी फिल्म देख लेते हैं। 

एक बार फिर नाना पाटेकर के खिलाफ जांच की मांग कर रही तनुश्री दत्ता

इस वजह से छोड़ दिया था ये शो
आपको बता दें कि नाना नेअपने पॉपुलर शो 'पुरुष' में काम करना इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि रेप सीन पर भी लोग तालियां मार रहे थे। ऐसे में नाना को लोगों की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने ये शो ही छोड़ दिया।

वहीं काम से काम रखने वाले अभिनेता नाना पाटेकर का दिल भी हुआ था किसी के लिए पागल। बता दें वो लड़की कोई और नहीं बल्कि फिल्म 'अग्नि साक्षी' में उनकी को स्टार रह चुकी मनीषा कोइराला थीं। नाना खुद को मनीषा कोइराला के आकर्षण से बचा नहीं पाए और दोनों के बीच शुरू हो गया अफेयर।

 B'day Spl: जब MeToo पर आनंद एल रॉय ने खुद को ठहराया था जिम्मेदार

इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे नाना
वहीं नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला (manisha koirala) का यह अफेयर बॉलीवुड के लिए एक शॉकिंग न्यूज जैसा था। नाना जैसे कड़क व्यक्ति के साथ किसी का रोमांस भी हो सकता है, इस पर किसी को यकीन ही नहीं आ रहा था। जबकि मनीषा भी नाना पर दिलों जान से फिदा हो चुकी थीं। मनीषा नाना से बेहद प्यार करने लगी थीं और उन्हें लेकर काफी पोसेसिव भी थीं। नाना का अपने को-स्टार्स से मिलना जुलना मनीषा को पसंद नहीं था, लेकिन नाना तो ठहरे मनमौजी वह कब कहां किसी की सुनने वालों में से थें।

बता दें कि मनीषा नाना से उम्र में 20 साल छोटी थीं। जिस वक्त नाना मनीषा को डेट कर रहे थें उस वक्त नाना पहले से शादी शुदा थें। यह जानने के बाद भी मनीषा उन्हें अपना दिल दे बैठी थीं।

comments

.
.
.
.
.