Sunday, Jun 04, 2023
-->
nana patekar visits sushant singh rajput home to pay condolences sosnnt

सुशांत के परिवार से पटना मिलने पहुंचे नाना पाटेकर, कहा- कुछ लोग बिना मिले अपने से लगते हैं

  • Updated on 6/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड का जगमगाता सितारा सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) को खोने का गम पूरे देश को है। वहीं सुशांत के परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री भी इस सदमे से उभर नहीं पा रही है। आलम कुछ ऐसा है कि पिछले कुछ दिनों से नेता और अभिनेता सुशांत के पैतृक घर पर शोक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। 

सुशांत-अंकिता के पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' की हुई TV पर वापसी, इस चैनल पर देखें ये खूबसूरत कहानी

सुशांत को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे नाना पाटेकर
हाल ही में सुशांत के पटना वाले घर पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (nana patekar) पहुंचे और उनके परिवार के साथ अपनी संवेदना जताई। इस मुलाकात की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रही हैं। 

वहीं सुशांत के पिता से बातचीत के दौरान नाना ने कहा कि 'मैं सुशांत से बस एक बार मिला हूं जहां जहां नमस्ते के अलावा हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। लेकिन मैंने उसकी तीन फिल्में देखी हैं जिसके बाद मैं इस बच्चे के साथ काम करना चाहता था।' नाना ने आगे कहा कि 'कुछ लोग बिना मिले अपने से लगते हैं, उनमें से एक था वो। आपका दुख मैं समझ सकता हूं, भगवान हमेशा आपके साथ रहें।'

बता दें कि इससे पहले वे पटना के मोकामा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर गए थे जहां उन्होंने आर्मी की ड्रेस पहनकर सेना के जवानों का हौसला बुलंद किया। इसके अलावा पास के गांव में नाना पाटेकर ने हल भी चलाया और अपने चाहने वालों से मुलाकात भी की। 

जब खुद को टीवी पर देख चीयर करने लगे थे सुशांत, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

मनोज तिवारी ने की सीबीआई जांच की मांग
वहीं नाना से पहले बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पटना वाले घर पहुंचे जहां उन्होंने उनके परिवारवालों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।
इसी के साथ मनोज तिवारी ने सुशांत के आत्माहत्या मामले पर सीबीआई जांच की भी मांग की है।

वहीं सुशांत के सुसाइड के बारे में बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि 'बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुशांत नेपोटिजम का शिकार हुए थे। ऐसे में अगर आप अपनी कड़ी मेहनत और लगन से खुद को स्थापित करने लगते हैं तो काफी सारी ऐसी शक्तियां आपको रोकने में लग जाती है। तिवारी आगे कहते हैं कि बड़ा सवाल ये है कि अपनी मां को कम उम्र में खोने के बाद भी जो लड़का विचलित नहीं हुआ उसे अब ऐसा क्या हुआ था कि वह विचलित हो गया था। 

सुशांत के सुसाइड के 15 दिन बाद भी सदमें में रिया चक्रवर्ती, उठाया ये बड़ा कदम

बॉलीवुड पर उठे कई सवाल
बता दें कि सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड पर कई सवाल खड़े हो चुके हैं क्योंकि उनकी मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड को ठहराया जा रहा है। कुछ लोगों ने ये दावा किया जा रहा है कि आउट साइटर होने की वजह से सुशांत को टॉर्चर किया जाता था, इस वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया। जिसके बाद पुलिस लगातार यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सुशांत के सुसाइड की वजह क्या थी। 

वहीं सुशांत की मौत को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में सलमान खान समेत करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है। जानकारी के मुताबिक इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है और इस मामले में जुलाई में सुनवाई हो सकती है। इन बड़ी हस्तियों पर ये आपोप लगाया था कि इन लोगों ने सुशांत सिंह के करियर में बाधाएं पैदा की थीं। इन सभी ने सुशांत राजपूत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.