नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वाराणसी के सांसद और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर पीएम को देशभर से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं। आज भारत का नाम पूरी दुनिया में जिस गर्व और सम्मान से लिया जाता है उसमें पीएम का अद्भुद योगदान रहा है। भाषण की ऐसी शैली जो किसी को भी अपनी और आकर्षित कर ले, बिना किसी दूसरे तामझाम के सीधे जनता से रूबरू होने की कला उन्हें और अन्य नेताओं से अलग बनाती है। उनकी इसी खासियत की वजह से कई लोग उन्हें अपने जीवन की प्रेरणा मानते हैं और उनकी तरह बनना चाहते हैं। वहीं आम लोगों में हमेशा से ही पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व के बारे में जानने की ललक रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी को अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच फिल्में देखने का समय मिल पाता है और वो किस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं?
पीएम मोदी किस तरह की फिल्में देखते हैं? 2019 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का एक गैर राजनीतिक इंटरव्यू लिया था। इस दौरान एक्टर ने प्रधानमंत्री से उनकी निजी जिंदगी के बारे में कई दिलचस्प विषयों पर बात की। ऐसे में अक्षय ने पूछा क्या वो फिल्में देखते हैं? प्रधानमंत्री मोदी ने एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा "अभी मैं फिल्में नहीं देख पाता हूं लेकिन मेरे गांव में थिएटर था और मेरा एक दोस्त था दशरथ। उसके पिता जी थिएटर के बाहर चना बेचते थे। और हम गांव वाले उनको लक्ष्मण भाई थिएटर वाला बोलते थे। तो उनसे हमारा परिचय था तो हम वहां जाकर बैठते थे। ऐसे में अगर थिएटर में दर्शक कम है और जगह बची है तो वो मालिक से कह देते थे कि जरा इन बच्चों को बैठा दो न वहां। और इस तरह मुफ्त में हमको थिएटर में जाने का मौका मिल जाता था। मैं और मेरा दोस्त दशरथ बचपन में इसी तरह मूवी देखते थे। बाद में तो जिंदगी ऐसी बन गई कि मौका नहीं मिलता।"
अक्षय ने जब प्रधानमंत्री से पूछा कि उन्होंने कौन-कौन सी फिल्में देखी है? इसके बाद पीएम मोदी ने कहा " जब मैं सीएम था तो अमिताभ बच्चन जी आए थे। उनका बड़ा आग्रह था 'पा' फिल्म देखने का। तो उनके साथ उनकी यह फिल्म मैंने जरूर देखी थी। बाद में अनुपम खेर जी भी आए थे तो उनके साथ उनकी टेरेरिज्म पर आधारित फिल्म 'अ वेडनेसडे' भी देखने चला गया था। लेकिन अब पीएम बनने के बाद बिल्कुल समय नहीं मिल पाता है।"
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र