Monday, May 29, 2023
-->
naresh babu wedding mahesh babu step brother naresh married to pavitra lokesh

तेलुगु एक्टर Vijay Krishna ने रचाई चौथी शादी, इस एक्ट्रेस संग लिए सात फेरे

  • Updated on 3/10/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महेश बाबू के भाई विजया कृष्ण नरेश ने पवित्रा लोकेश संग शादी रचा ली है। जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। तेलुगू एक्टर नरेश की यह चौथी शादी है जबकि पवित्रा की यह तीसरी शादी है। कपल के लिए इस शादी को करना इतना आसान नहीं था क्योंकि नरेश का अपनी तीसरी पत्नी राम्या रघुपति के साथ अभी तलाक नहीं हुआ है। 

नरेश ने पवित्रा संग की चौथी शादी
नरेश ने अपनी शादी की एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि "जीवन की इस नई यात्रा में शांति और आनंद के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।"

आपको बता दें कि नरेश दिंवगत एक्ट्रेस विजया निर्मला के बेटे हैं। वहीं एक्टर की पिछली तीन शादियों से तीन बच्चे भी हैं। जिसके बाद उन्होंने यह चौथी शादी की है। एक्टर ने सबसे पहले फेमस नृत्य गुरू की बेटी के साथ सात फेरे लिए थे लेकिन दोनों की शादी ज्यादा नहीं चली और अभिनेता इन्हें तलाक देकर रेखा सुपिर्या से अपनी दूसरी शादी की। इसके बाद एक्टर ने अपनी उम्र से 20 साल छोटी राम्या रघुपति से शादी की, जिससे उनका अभी तलाश नहीं हुआ था। अब नरेश ने पवित्रा के साथ अपनी चौथी शादी रचाई है। पवित्रा और नरेश एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिसके बाद अब यह फिल्मी जोड़ी रियल लाइफ में भी एक खूबसूरत बंधन में बंध गई है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.