Thursday, Jun 08, 2023
-->
naseeruddin shah returns home from hospital son vivaan shares pics jsrwnt

नसीरुद्दीन शाह अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, बेटे विवान ने तस्वीरों में दिखाई झलक

  • Updated on 7/8/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (nasseruddin shah) तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें निमोनिया होने के कारण अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। वहीं अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है। खुशी की बात ये है कि अब उन्हें छुट्टी मिल गई है और वो घर लौट आए हैं। नसीरुद्दीन शाह 29 जून को खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे। अब उनके बेटे विवान ने इंस्टाग्राम पर घर से नसीरुद्दीन की कुछ फोटोज शेयर की हैं।

फेफड़ों में पाया गया था पैच
नसीरुद्दीन को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उनके फेफड़ों में पैच मिला जिसके बाद उन्होंने एक्टर को तुरंत उनका इलाज शुरू किया गया। अस्‍पताल में पत्‍नी रत्‍ना पाठक शाह और बच्‍चे उनके साथ हैं। 

इससे पहले नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना ने बताया था, 'वह अब बिल्कुल ठीक हैं। उनके फेफड़े पर एक छोटा सा पैच है, जिसका इलाज चल रहा है।'

तलाक के बाद पहली बार सामने आए आमिर खान और किरण राव, जारी किया वीडियो

हिंदी सिनेमा में है नसीरुद्दीन शाह का बड़ा योगदान
'पद्मश्री' से लेकर 'पद्म भूषण' पुरस्कार तक हासिल करने वाले नसीरुद्दीन ने फिल्म इंडस्ट्री और थियेटर को जो योगदान दिया है वो अविस्मरणीय है। वहीं आज भी हिंदी सिनेमा में उनका औरा कायम है। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में तालीम हासिल की। फिर क्या था देखते ही देखते उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

comments

.
.
.
.
.