Sunday, Jun 04, 2023
-->
Navya Nanda Tries To Calm Nani Jaya Bachchan As She Lashes Out at Paparazzo

Video: पैपराजी पर फिर भड़कीं Jaya Bachchan, नातिन नव्या ने नानी को यूं कराया शांत

  • Updated on 10/17/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिग्गज अभिनेत्री और नेता जया बच्चन को एक बार फिर पैपराजी पर भड़कते हुए देखा गया। बीती रात जया  अपनी नातिन नव्या नंदा नवेली के साथ लैक्मे फैशन शो में पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लीक करने लगे। ऐसे में एक बार फिर जया बच्चन पर गुस्सा आ गया और हमेशा की तरफ इस बार भी उन्होंने फोटोग्राफर्स की जमकर क्लास लगाई। 

सोशल मीडिया पर इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां जया बच्चन फोटोग्राफर्स से पूछ रही हैं कि 'आप लोग कौन हैं? आप मीडिया से हैं?' वहीं जब एक फोटोग्राफर ने अपनी कंपनी का नाम बताया तो वह हैरान होकर बोलती हैं कि 'ये कौन सा अखबार है?' वहीं इस दौरान नव्या अपनी नानी को शांत करवाती हुई नजर आईं। सोशल मीडिया र उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

comments

.
.
.
.
.